अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसका प्रमोशन जारी है. चेहरे के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिलर दोनों ही नजर आया. अब खबर है कि इसकी स्क्रिप्ट बिग बी को इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने फिल्म की फीस लेने से मना कर दिया था.
फीस नहीं लेने के कारण फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की ओपनिंग क्रेडिट अमिताभ को दी है. पीपींगमून से बातचीत में चेहरे के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने यह खबर साझा की. उन्होंने कहा 'टैक्स बुक्स फाइल करते वक्त कोई परेशानी ना आए यह सोचकर हमने अमित जी (अमिताभ बच्चन) को फ्रेंडली अपीयरेंस क्रेडिट दिए हैं. सर इतने पेशेवर और कमिटेड हैं कि आने-जाने के किराए में उन्होंने अपना पैसा लगाया.'
रक्षाबंधन के मौके पर इनाया ने किया जेह को Kiss, फोटो हुई वायरल
चार्टर्ड प्लेन का उठाया खर्चा
रिपोर्ट्स हैं कि बिग बी ने चार्टर्ड प्लेन की एक्स्ट्रा कॉस्ट का भुगतान भी खुद किया था. इस प्लेन का इस्तेमाल वे फिल्म की शूटिंग के लिए अंतराष्ट्रीय लोकेशंस पर जाने के लिए करते थे. अमिताभ ने फिल्म के टाइटल ट्रैक में विशाल-शेखर के साथ अपनी आवाज भी दी है. इससे पहले उन्होंने सिलसिला और अग्निपथ फिल्म में कविता सुनाई है.
रूस में सलमान संग टाइगर 3 का शूट, ब्रेक मिलते ही पार्क में कटरीना ने किया रिलैक्स
27 अगस्त को रिलीज होगी चेहरे
चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. इसमें अमिताभ, इमरान के अलावा अनु कपूर, क्रिस्टल डीसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर, रिया चक्रवर्ती भी हैं. फिल्म कुछ महीने पहले रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना पैन्डेमिक की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब 27 अगस्त को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.