बीते रविवार पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट कर रहा था. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज ने भाई-बहन के साथ वीडियोज और फोटोज पोस्ट किए. सोहा अली खान ने मंगलवार के दिन बेटी इनाया और करीना के छोटे बेटे जेह की एक फोटो पोस्ट की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इंटरनेट पर यह फोटो धमाल मचा रही है. रक्षाबंधन के मौके पर इनाया ने जेह और तैमूर दोनों को ही राखी बांधी. तैमूर संग इनाया की फोटो रविवार के दिन सोहा ने शेयर की थी, लेकिन मंगलवार को जेह के साथ शेयर की.
इनाया-जेह की फोटो वायरल
इनाया और जेह दोनों ही ब्राउन कलर के काउच पर बैठे हुए हैं. इनाया, जेह को किस करती भी नजर आ रही हैं. इनाया ने रॉल ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं जेह ने पीले रंग का नाइट सूट पहना हुआ है. सोहा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पहली राखी". इसके साथ ही उन्होंने नीले रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. बता दें कि इनाया ने राखी का पावन त्योहार डॉग और हाउस हेल्प संग भी सेलिब्रेट किया था.
सोहा ने कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. उन्होंने लिखा था, "आज हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारी रक्षा की जिम्मेदारी ली, उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं." रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ भाई-बहन का ही नहीं बल्कि हर उन शख्स के लिए है जो एक-दूसरे की रक्षा करते हैं.
स्कूल में पढ़ेंगी अब इनाया, पहली सीढ़ी चढ़ते मां सोहा अली खान ने शेयर की फोटो
रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स ने भी अपने भाई-बहन के साथ अपनी तस्वीर साझा की है. रिद्धिमा कपूर ने रणबीर कपूर के साथ, तापसी पन्नू ने अपनी बहनों के साथ सहित ट्विंकल खन्ना के कजिन ब्रदर करण कपाड़िया ने राखी सेलिब्रेशन पर अनसीन फोटोज शेयर की थीं.