बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच चुके हैं. 11 अक्टूबर को मेगास्टार अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपनी बढ़ती उम्र का जश्न शान से सोशल मीडिया पर मनाया. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपनी उम्र का भी जिक्र किया है.
कंधे में स्लिंग बैंग लिए अमिताभ इस तस्वीर में चलते देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस तस्वीर को 79 के बाद अगले साल अपने 80वें साल से जोड़ते हुए लिखा- '80 की ओर बढ़ते हुए...' अमिताभ ने ट्विटर पर भी इसे शेयर कर अपने गुजरते उम्र को खास अंदाज में पेश किया है. वे लिखते हैं- 'जब साठा (60) तब पाठा, जब अस्सी (80) तब लस्सी...मुहावरे को समझना भी एक समझ है.' मशहूर कहावत के माध्यम से अमिताभ ने अपने बुढ़ापे को नकारा है.
KBC 13 Amitabh Bachchan: दर्द के बावजूद KBC का शूट कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐसे छिपाते हैं फ्रैक्चर
T 4057 - .. walking into the 80th ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2021
जब साठा (60 ) तब पाठा
जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! 🤣🤣🤣
मुहावरे को समझना भी एक समझ है !! 🤣 pic.twitter.com/hVonvz81sC
अब 79 साल की उम्र में भी महानायक की सक्रियता उनके इस कैप्शन को सही भी ठहराती है. उनकी फिटनेस और फैशन दोनों ही इस बात का प्रमाण देते हैं कि अमिताभ बढ़ती उम्र के साथ और भी जवां होते जा रहे हैं. खैर, अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी है.
सर आप हमारे लिये प्रेरणा स्त्रोत हो। कितनी भी परेशानी जिंदगी मैं हो हारना नही चाहिए ये आप से सिखा है मैंने। आज मेरा बडा लडका 4 साल से बीमार है और 2 साल से वेंटिलेटर पर है फिर भी मैं हस कर जिंदगी जी रहा हु अपने परिवार और बेटे के लिए। आपसे ऊर्जा मिली है सर।
— umesh p. shinde (@umesh0009) October 10, 2021
Dear Sir
— T S Ranganathan (@rangasush) October 11, 2021
We love you
Here's a Humble Tribute to you! Our Living Legend!https://t.co/rLEccc2Byv
मुहावरे समझ के ना समझ ऐसा नही है हुजूर
— Vijay (@Vijay35792275) October 10, 2021
80 का लस्सी तंदुरुस्ती लाता है
60 का क्या कहना जो बीत गया ऐ हुजूर 🙏🙏🌹 pic.twitter.com/GqyQjXxsk3
जय भी हो विजय भी हो
— Gopal Singh Kushwaha (@div_gopal) October 10, 2021
निरूपा पुत्र के प्रताप भी हो
जो शब्द बना शहंशाह
उस शब्द के मान भी हो
जो डूबे न आसमान में कभी
ऐसे सितारे सी शान भी हो
आप है सदी के सरताज
सिनेमा का मान न होता
जो आप न होते जो आप न होते।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर🙏 pic.twitter.com/b0IpXkrraI
Ek parwana ki tarah tum filmo mein Aaye struggle ki dewar kaafi mazboot thi raaste ke pathar bhi Bahia the lekin tumne asafalta ki Zanjeer ko tod Diya tumhaara zameer ye keh raha tha ke tum waqt ke Aage mazboor naahi the tumne Apna Khoon Pasina Ek Kiya Naseeb be bhi Saath diya
— Sharmila Kulkarni (@SharmilaKulkar8) October 10, 2021
अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, मिस्टर नटवरलाल के सेट पर खेलते दिखे क्रिकेट
फैंस ने बिग बी को भेजी शुभकामनाएं
एक यूजन ने लिखा- 'सर आप हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. कितनी भी परेशानी जिंदगी मैं हो हारना नहीं चाहिए ये आपसे सीखा है मैंने.' दूसरे ने बिग बी की लंबी और सेहतमंद जिंदगी की कामना की है. एक फैन ने बिग बी के लिए कविता लिखी है- 'एक परवाना की तरह तुम फिल्मों में आए, स्ट्रगल की दीवार काफी मजबूत थी, रास्ते के पत्थर भी बहुत थे लेकिन तुमने असफलता की जंजीर को तोड़ दिया, तुम्हारा जमीर ये कह रहा है कि तुम वक्त के आगे मजबूर नहीं थे, तुमने अपना खून पसीना एक किया नसीब ने भी साथ दिया...'