scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan Birthday: 'साठा तो पाठा, अस्सी तो लस्सी...' 79 साल के हुए महानायक

कंधे में स्ल‍िंग बैंग लिए अमिताभ इस तस्वीर में चलते देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस तस्वीर को 79 के बाद अगले साल अपने 80वें साल से जोड़ते हुए लिखा- '80 की ओर बढ़ते हुए...' अमिताभ ने ट्व‍िटर पर भी इसे शेयर कर अपने गुजरते उम्र को खास अंदाज में पेश किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन का 79वां बर्थडे
  • सोशल मीड‍िया पर शेयर किया पोस्ट
  • फैंस ने महानायक को किया विश

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच चुके हैं. 11 अक्टूबर को मेगास्टार अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपनी बढ़ती उम्र का जश्न शान से सोशल मीड‍िया पर मनाया. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपनी उम्र का भी जिक्र किया है. 

कंधे में स्ल‍िंग बैंग लिए अमिताभ इस तस्वीर में चलते देखे जा सकते हैं. उन्होंने इस तस्वीर को 79 के बाद अगले साल अपने 80वें साल से जोड़ते हुए लिखा- '80 की ओर बढ़ते हुए...' अमिताभ ने ट्व‍िटर पर भी इसे शेयर कर अपने गुजरते उम्र को खास अंदाज में पेश किया है. वे लिखते हैं- 'जब साठा (60) तब पाठा, जब अस्सी (80) तब लस्सी...मुहावरे को समझना भी एक समझ है.' मशहूर कहावत के माध्यम से अमिताभ ने अपने बुढ़ापे को नकारा है.

KBC 13 Amitabh Bachchan: दर्द के बावजूद KBC का शूट कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐसे छिपाते हैं फ्रैक्चर

अब 79 साल की उम्र में भी महानायक की सक्र‍ियता उनके इस कैप्शन को सही भी ठहराती है. उनकी फिटनेस और फैशन दोनों ही इस बात का प्रमाण देते हैं कि अमिताभ बढ़ती उम्र के साथ और भी जवां होते जा रहे हैं. खैर, अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, मिस्टर नटवरलाल के सेट पर खेलते दिखे क्रिकेट

फैंस ने बिग बी को भेजी शुभकामनाएं 

एक यूजन ने लिखा- 'सर आप हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. कितनी भी परेशानी जिंदगी मैं हो हारना नहीं चाहिए ये आपसे सीखा है मैंने.' दूसरे ने बिग बी की लंबी और सेहतमंद जिंदगी की कामना की है. एक फैन ने बिग बी के लिए कव‍िता लिखी है- 'एक परवाना की तरह तुम फिल्मों में आए, स्ट्रगल की दीवार काफी मजबूत थी, रास्ते के पत्थर भी बहुत थे लेक‍िन तुमने असफलता की जंजीर को तोड़ दिया, तुम्हारा जमीर ये कह रहा है कि तुम वक्त के आगे मजबूर नहीं थे, तुमने अपना खून पसीना एक किया नसीब ने भी साथ दिया...'

 

Advertisement
Advertisement