सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर काफी बवाल मचा था. समाज के एक तबके ने सीरीज पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. काफी हंगामे के बाद सीरीज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी थी. उनके बाद अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.
अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. उन्होंने लिखा- 'अमेजन प्राइम वीडियो को अत्यंत खेद है कि दर्शकों को हाल ही में लॉन्च की गई काल्पनिक सीरीज तांडव के कुछ दृश्य आपत्तिजनक लगे. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा ध्येय नहीं था, और इस बात से अवगत कराए जाने पर, उन आपत्तिजनक दृश्यों को या तो हटा दिया गया या फिर संपादित किया गया. हम अपने दर्शकों की विविध आस्थाओं का सम्मान करते हैं और उन दर्शकों से क्षमा याचना करते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची है. हमारी टीमें कंपनी की विषय मूल्यांकन विधियों का अनुकरण करती हैं, और हम मानते हैं कि दर्शकों की बेहतर सेवा के लिए, समय समय पर इन विधियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है. हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए, और हमारे दर्शकों की संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते हुए, अपने सहयोगियों के साथ आगे भी मनोरंजक विषय विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अली अब्बास जफर ने लिखा था माफीनामा
अमेजन से पहले अली ने सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- ''हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचाया है. मैं बता दूं वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और हमारी टीम के के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम माफी मांगते हैं."
किस सीन पर था विवाद?
तांडव के कुछ सीन्स को लेकर लोगों ने काफी हल्ला मचाया था. सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिला. सीरीज में सबसे ज्यादा जीशान आयूब के एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है जहां पर वे भगवान शिव बनकर कुछ एक्टिंग कर रहे हैं. इस वीडियो में जीशान कैंपस के छात्रों की आजादी की बात कर रहे हैं.
इस सीन को लेकर संत समाज सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई. बीजेपी विधायक राम कदम ने भी तांडव के एक्टर्स और मेकर्स पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि अली अब्बास जफर को तांडव सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाले हिस्से को हटाना होगा. विधायक ने कहा कि जब तक सीरीज में जरूरी बदलाव नहीं किए जाते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा.