
आलिया भट्ट फिटनेस के प्रति कितनी सजग हैं ये सभी जानते हैं. उनके वर्कआउट वीडियोज और जिम लुक्स सोशल मीडिया पर हर दो दिन में देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जिम वर्कआउट का एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो साझा की है. अब इस वीडियो में जो गौर करने वाली बात है, वो ये कि आलिया को इस वर्कआउट से पहले पता ही नहीं था कि उन्हें कितना वेट उठाना है.
वीडियो में आलिया बेंच पर बारबेल हिप थ्रस्ट्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को आलिया के जिम ट्रेनर सोहराब खुशरुशाही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'कभी कभी आपको बहुत दम लगाना पड़ता है. जिंदगी के लिए तैयार होते एक बार में एक काम. हमेशा भीड़ का सबसे मेहनती इंसान बनो.'
आलिया को वर्कआउट से पहले नहीं था वेट का अंदाजा
उनके इस वीडियो को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा- 'आपने वीडियो में वो पार्ट स्किप कर दी जब आपने मुझे वजन के बारे में झूठ कहा था.' आलिया के इस मासूमियत भरे कैप्शन से आप समझ ही गए होंगे कि उन्हें इस वर्कआउट के दौरान कितना हेवी वेट उठाना पड़ा जो एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल आसान नहीं था.
आलिया भट्ट ने योग करते शेयर किया वीडियो, लेकिन एडवर्ड पर सबकी नजर

जब आलिया के पेट कैट ने छिन ली लाइमलाइट
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भी आलिया ने अपने पेट कैट एडवर्ड के साथ योग सेशन का एक वीडियो शेयर किया था. BTS Butter के धुन पर योग करती आलिया और उन्हें देखता उनका एडवर्ड. पूरे सेशन में एडवर्ड ने लाइमलाइट छिन ली. आलिया का यह वीडियो पोस्ट काफी वायरल हुआ था.
तुम क्यों डिनर पर नहीं मिल रही? मिनीषा ने झेला कास्टिंग काउच, अनहोनी से खुद को ऐसे बचाया
ये हैं आलिया की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट पर आलिया जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी की बची हुई शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा है कि कि अगस्त के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स खुलने पर टीम बुडापेस्ट के लिए रवाना होगी. यहां फिल्म का आखिरी शेड्यूल शूट होगा.