
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनको ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. आलिया भट्ट ने बुधवार को नीतू कपूर के लिए सबसे प्यारी शुभकामनाएं दी है. आलिया और नीतू एक बेहद ही प्यार बॉन्ड शेयर करती हैं. नीतू के 63 वें जन्मदिन पर, आलिया ने नीतू, रिद्धिमा कपूर साहनी और उनकी बेटी के साथ-साथ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की एक प्यारी फैमिली पिक्चर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने नीतू को सबसे स्ट्रांग इंसान बताया है.
आलिया ने नीतू को किया बर्थडे विश
मोनोक्रोम फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, "मजबूत और सबसे शानदार नीतू कपूर को हैप्पी बर्थडे" फोटो को पिछले हफ्ते नीतू कपूर ने शेयर किया था. बुधवार रात को कपूर फैमिली ने नीतू का बर्थडे सेलिब्रेट किया और साथ में डिनर किया.
गेट टु गेदर में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और बहन शाहीन भट्ट, करिश्मा की बेटी समायरा, अनीसा मल्होत्रा और रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट भी नजर आई. इस डिनर पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं.

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
एक फैमिली फोटो में रणबीर कपूर भी नजर आए, जिसमें उन्होंने ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी. जहां तक आलिया की बात है, अभिनेत्री रिप्ड डेनिम्स, व्हाइट टॉप और ट्रांसपेरेंट हील्स में काफी स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रही थीं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया के फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है, जहां उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
रिद्धिमा कपूर साहनी ने पूरे गर्ल गैंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "माई फेव गर्ल्स" रिद्धिमा ने नीतू और भाई रणबीर कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, “मैं और मेरा! जन्मदिन मुबारक हो, मां! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं." वर्क फ्रंट की बात करें तो नीतू फिल्म जुग जुग जियो में दिखेंगी. इस फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोहली से स्टार्स हैं.