scorecardresearch
 

अप्रैल में साउथ सुपरस्टार राम चरण संग दो गानों की शूटिंग करेंगी आलिया, यूनीक लुक में आएंगी नजर

अजय ने जहां एक तरफ हाल ही में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट पहले ही फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. अब आलिया फिल्म के दो बड़े गानों की शूटिंग करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR में वे अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. अजय ने जहां एक तरफ हाल ही में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट पहले ही फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी तकर चुकी हैं. अब आलिया फिल्म के दो बड़े गानों की शूटिंग करती नजर आएंगी. 

पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो- आलिया भट्ट ने फिल्म RRR के लिए अपने सभी सीन्स की शूटिंग कर चुकी हैं और अब वे फिल्म के दो बड़े गानों की शूटिंग करेंगी. वे राम चरण संग दोनों गानों की शूटिंग करती नजर आएंगी. वे इसके लिए अप्रैल में हैदराबाद रवाना होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों गानों की शूटिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी और इसमें आलिया का लुक बेहद यूनीक होने वाला है. 

 

कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा- 

इस समय आलिया भट्ट फिल्म गंगुबाई कातियावड़ी की शूटिंग में शामिल होने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन करीम लाला का रोल प्ले करते नजर आएंगे. वे फरवरी के अंत में इस फिल्म के साथ जुड़ेंगे. इसके अलावा आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है.गंगुबाई की शूटिंग खत्म करने के बाद आलिया एक बार फिर से इस फिल्म के साथ जुड़ेंगी. जहां एक तरफ गंगुबाई का निर्देशन संजयलीला भंसाली कर रहे हैं वहीं ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement