
अभिनेत्री आलिया भट्ट के इंडस्ट्री में बहुत करीबी दोस्त हैं और इसमें अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर भी शामिल हैं. दोनों बचपन से ही सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं और उनकी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं. आपको बता दें बुधवार को आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर 2021 में आलिया के साथ अपने मालदीव वेकेशन की अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आकांशा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया के साथ फोटो शेयर की और इसे '2021 का बेस्ट मोमेंट' बताया.
आलिया की वायरल हो रही थ्रोबैक पिक्चर
आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी' सेशन किया था और सोशल मीडिया पर फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे. उनमें से एक ने उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर '2021 का बेस्ट पल' साझा करने के लिए कहा और वो भी बेहद अच्छी तरह से, आकांक्षा ने आलिया के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी.
फोटो में देखा जा सकता है आलिया एक पिंक बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही है, जबकि आकांक्षा को पर्पल स्विमसूट पहने देखा जा सकता है. तस्वीर में वे दोनों समुद्र के पानी में बैठे नजर आ रहे हैं और मालदीव में धूप का आनंद उठा रहे हैं. पिक्चर में आलिया और आकांक्षा के चेहरे पर क्यूट एक्सप्रेशन भी फैंस को बेहद लुभा रहे हैं.

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
फरवरी 2021 में, आलिया बहन शाहीन भट्ट, आकांशा, अनुष्का रंजन कपूर के साथ एक घूमने के लिए मालदीव गई थीं. इसके बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की थी, जिसको उनके फैंस ने बेहद पसंद किया था.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
इस बीच, आलिया ने हाल ही में रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा साहनी के साथ नीतू कपूर की परफेक्ट 'वर्ल्ड' फोटो में भी नजर आईं. यह डिनर की तस्वीरें नीतू कपूर और रिद्धिमा साहनी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसको सभी ने बेहद पसंद भी किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो, आलिया ने हाल ही में संजय लील भंसाली के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी की है. वह रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र और आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी.