बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट दिल्ली में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन्स के लिए आई हुई हैं. इनकी यह फिल्म 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. आलिया भट्ट को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. यह फिल्म उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है. हालांकि, इसमें कोई दोराय नहीं कि आलिया भट्ट ए-लिस्ट बॉलीवुड एक्टर्स में शुमार होती हैं. फिर भी यह फिल्म आलिया को करियर में बेशुमार फेम देने में कामयाब हो सकती है.
आलिया ने दिया दो-टुक जवाब
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान आलिया ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी करने पर इंडिया टुडे संग खुलकर बात की. आलिया का कहना है कि लोग मेरे से एक ही सवाल पूछ रहे हैं, आप कब शादी कर रहे हो, कब शादी कर रहे हो, कब शादी कर रहे हो तो मेरे जहन में आता है कि पहली बात तो यह आपका बिजनेस नहीं और अगर आप सच में मेरे से यह सवाल कर रहे हैं तो शादी हमारे दिमाग में है, लेकिन हम थोड़ी शांति चाहते हैं. हम तय कर चुके हैं, एक रिलेशनशिप में हैं. हमें शादी करनी भी है, लेकिन अब इस सवाल से आगे बढ़ जाओ. इसे जब होना होगी तब हो जाएगी. जब मैं चाहूंगी, रणबीर चाहेगा. शादी होने में समय लगता है.
आलिया ने आगे कहा कि अगर आप पूछ रहे हो कि हम शादी कब कर रहे हैं तो मैं तो रणबीर से अपने दिमाग में पहले से ही शादी कर चुकी हूं. यह भी छोड़िए, जब मैंने पहली बार रणबीर को ऑनस्क्रीन देखा था, उसी दिन मैंने तय कर लिया था रणबीर से शादी करने के लिए. तब मैं बहुत छोटी सी स्वीट लड़की थी. मुझे लगता है कि शादी तब होती है जब आप शांत होते हो, आपके दिमाग में इसके बारे में चीजें चल रही होती हैं, दिल में और आपका रिलेशनशिप एक अच्छी स्टेज पर होता है.
आलिया भट्ट का 'टिकट टू हॉलीवुड', इंटरनेशनल एजेंसी WME से किया करार
आलिया पर शादी का कोई प्रेशर नहीं है. एक्ट्रेस कहती हैं कि जब मेरे से शादी से जुड़ा सवाल किया जाता है तो मुझे थोड़ा गुस्सा आता है, फिर मैं स्वीट हो जाती हूं, क्योंकि सच कहूं तो मैं इसके बारे में अब और बात नहीं करना चाहती कि मैं शादी कब कर रही हूं. क्या मैं आपसे पूछ रही हूं कि आप शादी कब कर रहे हो? नहीं न, इसलिए प्लीज चुप हो जाओ. लेकिन कई बार मैं इस सवाल को लेकर थोड़ी स्वीट इसलिए हो जाती हूं, क्योंकि मैं सोचती हूं कि हम पब्लिक पर्सनैलिटीज हैं तो लोगों को यह जानने की उत्सुक्ता होगी कि हम शादी कब कर रहे हैं. मैं बताती हूं, जब भी होगी, हो जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, आलिया और रणबीर पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी. इनकी नजदीकियां वहीं से बढ़ीं और बात अब शादी तक आ गई है.
(रिपोर्ट- dipali)