scorecardresearch
 

जल्द खत्म हो जाएगा टीवी शो अलादीन, सिद्धार्थ निगम ने बताई वजह

सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शो बहुत अच्छे नोट पर खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें शो के लिए प्रशंसकों से बहुत प्यार और सराहना मिली है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ निगम

टीवी शो अलादीन नाम तो सुना होगा शो 21 अगस्त 2018 से शुरू हुआ था. इस शो में सिद्धार्थ निगम और आशी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा स्मिता बंसल, प्रणीत भट, विकास ग्रोवर, गुलफाम खान, गिरीश सहदेव और विनीत काकर अन्य प्रमुख किरदार निभा रहे हैं, इससे पहले अवनीत कौर ने यासमीन की भूमिका निभाई थी, लेकिन बाद में आशी सिंह को इस किरदार के लिए बतौर रिप्लेसमेंट लिया गया. 

ये शो पिछले दो-ढाई साल से शो का दिल जीत रहा है और फैन्स का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि शो के मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो इस शो को जल्द ही खत्म कर देंगे. इस बात की जानकारी शो में अलादीन की भूमिका निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ निगम ने दी है.

E-Times टीवी से बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा, "अलादीन का किरदार किए बिना जीना बहुत मुश्किल होगा. सभी कलाकार और क्रू ये खबर सुनने के बाद दुखी हैं. लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि सभी अच्छी चीजें समाप्त होना जरूरी भी होती हैं. शो किस दिन ऑफ एयर किया जाएगा इसकी अभी पक्की खबर नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि 5 तारीख को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा.

12-12 घंटे तक की है शूटिंग

Advertisement

सिद्धार्थ ने उस वक्त को याद किया कि कैसे उन्होंने अलादीन के लिए दिन में 12-12 घंटे शूटिंग की हैं. अलादीन का किरदार सिद्धार्थ के दिल के बहुत करीब है. उन्होंने बताया, "मैंने अपना दिल, आत्मा, सब कुछ इस किरदार में लगा दिया है. मैंने 12 घंटे तक शूटिंग की है और मैं हर घंटे और हर समय अपने किरदार और शो के बारे में सोचता रहता हूं."

"मैं सोचता हूं कि मैं अपनी भूमिका और किरदार को कैसे बेहतर बना सकता हूं, जब हमारे निर्माता सेट पर पहुंचे और हमें अपने फैसले के बारे में बताया तो मैं परेशान और दुखी था. मैंने उस वक्त अपने आप को काम में व्यस्त कर लिया, लेकिन जब मैं घर लौटा तो मुझे दुख हुआ. मैंने खुद को आइने में देखा और सोचा कि कुछ दिनों में मैं अलादीन की भूमिका नहीं निभा पाऊंगा. और मैं थोड़ा भावुक हो गया था."

गुड नोट पर खत्म होगा शो

सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शो बहुत अच्छे नोट पर खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें शो के लिए प्रशंसकों से बहुत प्यार और सराहना मिली है. हमने अच्छा प्रदर्शन किया और यहां तक ​​कि लॉकडाउन और अवनीत कौर के बाहर निकलने पर भी, एक बड़ी चुनौती थी, हम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Advertisement
Advertisement