scorecardresearch
 

ताल के सेट पर अक्षय खन्ना की इस बात से इंप्रेस हुए थे अनिल कपूर, है गहरी दोस्ती

अक्षय खन्ना लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और वे इंडस्ट्री में इनसाइडर होने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते हैं. यही वजह है कि इंडस्ट्री में एक्टर के ज्यादा दोस्त नहीं हैं.

Advertisement
X
अनिल कपूर, अक्षय खन्ना
अनिल कपूर, अक्षय खन्ना

बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना अपनी ही धुन में मस्त रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. नेचर से वे काफी कूल और स्वीट हैं साथ ही वे उन एक्टर्स में गिने जाते हैं जिनके अंदर जरा भी बनावटीपन नहीं है. वे काफी स्ट्रेट फॉर्वर्ड हैं और जो भी उनके दिल में रहता है वो हूबहू वैसा ही लब पर आता है. अक्षय खन्ना लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं और वे इंडस्ट्री में इनसाइडर होने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते हैं. यही वजह है कि इंडस्ट्री में एक्टर के ज्यादा दोस्त नहीं हैं. मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की दोस्ती बेहद गहरी है.

अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च, 1975 को मुंबई में हुआ था. एक्टर अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं एक्टर अनिल कपूर संग उनकी खास बॉन्डिंग के बारे में. अक्षय खन्ना और अनिल कपूर ने साल 1999 में फिल्म ताल में साथ में काम किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन थीं. इसी दौरान अनिल और अक्षय में दोस्ती बढ़ी. करण जौहर शो में दोनों ने अपनी खास बॉन्डिंग के बारे में बातें की थीं. 

जब अक्षय की ईमानदारी से इंप्रेस हुए थे अनिल कपूर

अनिल कपूर ताल के शूटिंग सेट पर थे और वे शूटिंग के लिए समय पर पहुंच गए थे. मगर अब तक अक्षय खन्ना सेट पर नहीं पहुंचे थे. जब अक्षय खन्ना से सेट पर देरी से पहुंचने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कोई बीमार होने का या ऐसा-वैसा बहाना नहीं बनाया. उन्होंने कुबूल लिया कि वे देर तक सो गए थे जिस वजह से सेट पर पहुंच नहीं पाए. अक्षय की ये बात अनिल को इंप्रेस कर गई. अनिल ने कहा कि ताल फिल्म से ही दोनों के बीच में घनिष्टता बढ़ी. 

Advertisement

अनिल कपूर ने तो शो में ये भी मेंशन किया कि अक्षय खन्ना काफी स्ट्रेट फॉर्वर्ड हैं. यहां तक की अनिल कपूर उनसे जरा डरे भी रहते हैं कि अक्षय जाने अचानक से क्या कह दें. वे जैसे अंदर से हैं वैसे ही बाहर से भी हैं. 

ऐसा रहा है फिल्मी करियर

फिल्मों की बात करें तो अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे बॉर्डर, डोली सजा कर रखना, भाई भाई और मोहब्बत जैसी फिल्म में नजर आए. बॉर्डर के जरिए ही वे लोगों के बीच पॉपुलर तो हो गए थे मगर एक फिल्म ऐसी है जिसने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया. फिल्म थी आ अब लौट चलें. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही. इसके बाद वे ताल, दहक, दिल चाहता है, हमराज, हंगामा, हलचल, एलओसी कारगिल, दीवार, शादी से पहले, गांधी माई फादर, सलाम-ए-इश्क, रेस, आजा नचले, मेरे बाप पहले आप, आक्रोश और तीस मार खां जैसी फिल्मों में नजर आए. बीच में उन्होंने कुछ समय का ब्रेक भी लिया. इसके बाद वे ड‍ि‍शूम, मॉम, इत्तेफाक, द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, सेक्शन 365 और सब कुशल मंगल जैसी फिल्मों का हिस्सा बने. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement