scorecardresearch
 

#Filhaal2Mohabbat अक्षय कुमार का फिलहाल 2 मोहब्बत गाना आज हुआ आउट, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

अक्षय का बहुप्रतीक्षित गाना फिलहाल 2 मोहब्बत आज रिलीज हो चुका है, साथ ही अक्षय और नूपुर की कमाल की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. दिल छू लेने वाले इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. बता दें कि म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2019 में रिलीज हुआ था और इसने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं.

Advertisement
X
अक्षय और नूपुर
अक्षय और नूपुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार का फिलहाल 2 सॉन्ग हुआ आउट
  • फिलहाल 2 यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

अक्षय का बहुप्रतीक्षित गाना फिलहाल 2 मोहब्बत आज रिलीज हो चुका है, साथ ही अक्षय और नूपुर की कमाल की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. दिल छू लेने वाले इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. बता दें कि म्यूजिक वीडियो फिलहाल 2019 में रिलीज हुआ था और इसने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं, यह हाल ही में यूट्यूब पर एक बिलियन मार्क पार करने वाले भारत के पहले गीतों में से एक बन गया है.
 
अक्षय कुमार का रिलीज हुआ फिलहाल 2 सॉन्ग 
कुछ दिन पहले  निर्माताओं ने पोस्टर जारी कर इसके सीक्वल की घोषणा कर दी थी और तभी से दर्शक इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में इस गाने का टीजर यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा था. रिलीज के चंद घंटों के भीतर ही इस गाने ने तारीफें बटौरनी शुरू कर दी है.

इस गाने का नाम फिलहाल 2 मोहब्बत है. अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' कुछ नए और मजेदार रूप में शुरू हुआ..लेकिन 'फिलहाल 2' आपकी मोहब्बत का परिणाम है'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

फैंस को अक्षय का यह गाना काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें ये सॉन्ग यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है .सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा इस गाने को काफी सराहा जा रहा है. अक्षय कुमार इस गाने के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अक्षय के पोस्ट पर भी उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्यार बरसा रहे हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सर आपका ये सॉन्ग बेहद ही शानदार है" दूसरे यूजर ने लिखा, "वाकई कमाल के बोल और सीन है" इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisement

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार 
अक्षय की आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, राम सेतु और बच्चन पांडे शामिल हैं. अक्षय म्यूज‍िक वीड‍ियो फिल्हाल 2 में भी दिखाई देंगे.  


 

Advertisement
Advertisement