मराठी फिल्म 'सैराट', भारतीय सिनेमा के लिए एक तोहफे की तरह थी. डायरेक्टर नागराज मंजुले की इस फिल्म ने दर्शकों का दिल खुश करने के साथ-साथ एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु और एक्टर आकाश ठोसर को इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला. 'सैराट' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई और दर्शकों को एक डिफरेंट सिनेमा देखने को मिला. लेकिन इतना सक्सेस मिलने के बावजूद आकाश बड़ी स्क्रीन पर उतना ज्यादा नहीं नजर आए, जितना बड़ी कामयाबी के बाद कोई एक्टर दिखने लगता है. एक्टर ने अपने नए इंटरव्यू में इसका कारण बताया है.
आकाश ने जमकर क्यों नहीं साइन की फिल्में?
'सैराट' से डेब्यू करने के बाद आकाश ठोसर रातोंरात स्टार बन गए थे. इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे दिल में उस फिल्म के लिए बेहद प्यार है. मैंने कभी किसी को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए इतना प्यार पाते नहीं देखा. मैं तीन-चार सालों के बाद प्रमोशन के लिए दोबारा बाहर निकला हूं और सैराट का क्रेज अभी भी कायम है. मैं मानता हूं कि हर किसी की किस्मत ये सब पाने लायक नहीं होती.'
आकाश ठोसर का कहना है कि अपनी फिल्म की वजह से मिला जनता का प्यार खोने से उन्हें डर लगता है. इसीलिए उन्होंने अपने छह सालों के करियर में बहुत सोच-समझकर गिने चुने ही प्रोजेक्ट्स चुने. वो कहते हैं, 'मैं कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहता था जिससे दर्शक मुझसे प्यार करना बंद कर दें. मैं सिर्फ प्यार और पैसों के लिए 10 फिल्में साइन नहीं करना चाहता था. मैं एक फ्लॉप फिल्म करूंगा तो लोग सोचेंगे- ओह ये तो एक ही फिल्म का स्टार था. मैं एक मिडल क्लास फैमिली से आता हूं. मेरा सपना सरकारी नौकरी पाना, पेरेंट्स का ख्याल रखना और सेटल होना है. अब जब मुझे इतना बड़ा चांस मिला है तो मैं इसके हल्के में नहीं लेना चाहता. मैं इसके साथ न्याय करना चाहता हूं.'
फीमेल फैंस के फेवरेट होने पर भी सिंगल हैं आकाश
आकाश ठोसर बताते हैं कि आज भी उन्हें अपनी फिल्म 'सैराट' के किरदार परश्या (प्रशांत काले) से मिलते-जुलते रोल्स ऑफर किए जाते हैं. हालांकि, आकाश को उम्मीद है कि उनकी नई फिल्म 'घर बंदूक बिरयानी' के साथ ये चीज बदल जाएगी. इसके अलावा अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर भी आकाश ने बात की. उन्होंने बताया कि भले ही उनकी फीमेल फॉलोइंग जबरदस्त हो, लेकिन इस समय वो सिंगल हैं. एक्टर कहते हैं, 'कोई मिल ही नहीं रही. वैसे मैं काफी शर्मीला इंसान हूं. ज्यादा एक्सप्रेस नहीं कर पाता. सैराट से पहले मैंने किसी लड़की से बात तक नहीं की थी. अभी भी हिम्मत नहीं पड़ती. मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं. शायद इसलिए भी मुझे अभी तक प्यार नहीं मिला है.'
फिल्म सैराट को भारतीय दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. डायरेक्टर शशांक खेतान ने 'धड़क' टाइटल से इसका हिंदी रीमेक भी बनाया, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने लीड रोल निभाए थे. 'धड़क' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जल्द ही आकाश फिल्म 'घर बंदूक बिरयानी' में नजर आने वाले हैं. ये मराठी फिल्म है, जो 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.