नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट अजीब दास्तान का टीजर रिलीज कर दिया है. दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट की इस फिल्म का निर्देशन चार निर्देशकों ने किया है. केयोज ईरानी, नीरज घेवान, राज मेहता और शशांक खेतान इस फिल्म के निर्देशक हैं. फिल्म में कुल चार कहानियां दिखाई जाएंगी, जिनमें से हर एक कहानी का डायरेक्शन एक निर्देशन ने किया है.
क्या होगी फिल्म की स्टार कास्ट?
फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अदिति राव हैदरी, अरमान रह्लान, फातिमा सना शेख, इनायत वर्मा, जयदीप अहलावत, कोंकणा सेन शर्मा, मानव कौल, नुसरत भरूचा, शेफाली शाह और टोटा रॉय चौधरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. टीजर के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि फिल्म चार अलग-अलग तलाकों की कहानी सुनाएगी जिसकी जरिए उन गलतियों का पता चलता है जिससे एक रिश्ता टूटता है.
फिल्म कई ऐसे सवाल उठाती है जो आपको इस कनफ्यूजन में छोड़ देते हैं कि आखिर क्या सही है और क्या गलत. किसी रिश्ते को खत्म करने की परिधि तक पहुंच पाने के लिए आखिर कैसे हालात और कैसे इमोशन्स जिम्मेदार होते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह कई बार छोटी चीजें आपके भीतर अहसासों के एक ज्वालामुखी को जन्म देती हैं जिन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है.
फिल्म कब होगी रिलीज?
बता दें कि 58 सेकेंड के फिल्म के टीजर में उन चारों कहानियों की झलक दी गई है जिनका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर्स ने किया है. कहानी की लिखा है नीरज घेवान, शशांक खेतान, सुमित सक्सेना और उजमा खान ने. फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे 16 अप्रैल से यूजर्स नेटफ्लिक्स पर सर्फ कर पाएंगे. वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल का ये ऑरिजनल प्रोजेक्ट होगा.