scorecardresearch
 

थ्रोबैक फोटो शेयर कर अजय देवगन ने किया पिता को याद, लिखी इमोशनल पोस्ट

खुद अजय इस बात को मानते हैं. वे अपने पिता को अपना सबसे बड़ा गुरु मानते हैं. शनिवार के दिन जहां सब लोग अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं अजय देवगन ने भी अपने पिता को याद किया है और उनके साथ की एक फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
X
वीरू देवगन संग अजय देवगन
वीरू देवगन संग अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय देवगन ने शेयर की पिता की फोटो
  • गुरु पूर्णिमा पर पिता को यूं किया याद
  • बॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर रहे हैं वीरू देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं. आज उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. मगर एक्टर के लिए ये सबकुछ उनके पिता वीरू देवगन के बिना मुमकिन ना हो पाता. खुद अजय इस बात को मानते हैं. वे अपने पिता को अपना सबसे बड़ा गुरु मानते हैं. शनिवार के दिन जहां सब लोग अपने गुरुओं को याद कर रहे हैं अजय देवगन ने भी अपने पिता को याद किया है और उनके साथ की एक फोटो भी शेयर की है.

अजय देवगन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो 

अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखी जा सकती है. फोटो के साथ अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा कि- इस शुभ दिन पर मैं अपने पिता वीरू देवगन को सैल्यूट करता हूं. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनसे जीवन में और अपने करियर में कई सारी सीख मिलीं. मैंने हमेशा उनकी सीख को एक कीमती तोहफे की तरह एक बैज ऑफ ऑनर की तरह सम्भाल कर रखा. #GuruPurnima

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

नामी एक्शन डायरेक्टर थे अजय देवगन के पिता

बता दें कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर थे. इसके अलावा वे एक राइटर, एक्टर, डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी विभिन्न फिल्मों के साथ जुड़े रहे. उन्होंने क्रांति और मिस्टर नटवरलाल जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की. वे विश्वात्मा, जिगर, खून भरी मांग, रोटी कपड़ा और मकान, खून भरी मांग, खून पसीना, दस नंबरी, प्रेम रोग, पुकार, बड़े दिल वाले, आखरी रास्ता, राम तेरी गंगा मैली, वीरू दादा, किंग अंकल, दिलवाले, प्रेम ग्रंथ, इश्क और लाल बादशाह जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया.

Advertisement

अली फजल-ऋचा चड्ढा नई जगह हुए शिफ्ट, लिव-इन में रह रहा कपल

अजय देवगन के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स

वहीं, अजय देवगन की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम ने रिलीज के 10 साल पूरे किए. फिल्म में वे काजल अग्रवाल के अपोजिट नजर आए थे. उन्होंने इस खास मौके पर स्पेशल पोस्ट के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया कहा था. एक्टर के पास मौजूदा समय में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे मेडे, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, सूर्यवंशी, गंगुबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, मैदान और थैंकगॉड जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे.

 

Advertisement
Advertisement