शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी की जबदस्त फैन फोलोइंग रही है. हाल ही में गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और किंग खान की पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी सी मच गई. फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
इंस्टाग्राम पर गौरी खान ने अपनी और पति शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर शेयर किया था. इस तस्वीर में गौरी और शाहरुख एक दूसरे के करीब एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को देखकर फैंस कैसे भला शांत बैठ सकते थे, कमेंट करके फौरन फैंस ने उन्हें किंग और क्वीन का दर्जा दे दिया.
सैफ-करीना की शादी में जब नजर आए छोटे नवाब इब्राहिम, दिखा था क्यूट अंदाज
गौरी और शाहरुख की मिलियन डॉलर वाली फोटो
पोस्ट हुई इस तस्वीर में शाहरुख अपनी खूबसूरत वाइफ को प्यारभरी निगाहों से देखते नजर आ रहे हैं. फैंस समेत दोस्तों ने भी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट किया है. सीमा खान, भावना पांडेय और फिल्ममेकर जोया अख्तर जैसे कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट के जरिए अपने इमोशन व्यक्त किए हैं. वहीं कुछ फैंस ने इस तस्वीर को देखते हुए लिखते हैं, खूबसूरत पावर कपल, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, असल किंग और क्वीन, इतना ही नहीं एक फैन लिखते हैं, मिलियन डॉलर वाली तस्वीर, अनमोल..
जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं कीर्ति कुल्हारी, रातोंरात प्रोजेक्ट से किया गया बाहर
पैरिस का वादा कर जब गौरी को लेकर दार्जलिंग पहुंचे किंग खान
गौरी और शाहरुख खान की लव स्टोरी कई फैंस की पसंदीदा लव स्टोरीज में से एक रही हैं. हालांकि शाहरुख की फिल्मों की ही तरह उनकी यह कहानी भी पूरी फिल्मी रही है. स्कूल के समय में पनपा इस प्यार में भी अमीरी-गरीबी के कई किस्से रहे हैं. काफी मुश्किलों को पार आखिरकार शाहरुख ने गौरी को हासिल कर ही लिया. इसी बीच शाहरुख और गौरी की एक हनीमून वाली तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
एक अवॉर्ड शो के दौरान उस तस्वीर के पीछे की कहानी सुनाते हुए किंग खान ने कहा, शादी के दौरान मैंने गौरी से वादा किया था कि हनिमून के लिए मैं उन्हें पैरिस लेकर जाऊंगा. इससे पहले इन दोनों कपल ने कभी विदेश यात्रा नहीं की थी. गरीबी के कारण शाहरुख के पैरिस वाला वादा अधूरा रह गया, तो वे गौरी को राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग में अपने साथ दार्जलिंग लेकर पहुंच गए. वहीं दार्जलिंग में इस कपल ने अपनी तस्वीर खिंचवाई थी और दार्जलिंग को ही पैरिस मानकर वहां हनिमून मनाया था. किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे.