scorecardresearch
 

Adnan Sami Transformation: जब मोटापे की वजह से बैठकर सोते थे अदनान, डॉक्टर ने कहा- 6 महीने में मर जाओगे

अदनान सामी ने बताया कि मोटापे की वजह से उनकी जिंदगी में वो पल भी आया था जब वो सोने के लिए लेट भी नहीं पाते थे. उन्हें बैठकर सोना पड़ता था. अदनान कहते हैं कि उस समय पर उनके लिए अपने पैरों को हिला पाना बेहद मुश्किल था. उनके डॉक्टर ने कहा था कि वो छह महीने में मर सकते हैं.

Advertisement
X
सिंगर अदनान सामी
सिंगर अदनान सामी

फेमस सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अदनान सामी को अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाना जाता है. अदनान ने जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तब वो बहुत मोटे थे. उनका वजन लगभग 200 किलो से ज्यादा था और इसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हालांकि अपने आप को फिट करने के लिए उन्होंने 160  किलो वजन घटाया. अब अदनान सामी ने बताया है कि कैसे एक समय पर बड़े वजन की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें जीने के लिए छह महीने का समय दिया था. 

डॉक्टर ने कह दी थी ये बड़ी बात

उन्होंने बताया कि मोटापे की वजह से उनकी जिंदगी में वो पल भी आया था जब वो सोने के लिए लेट भी नहीं पाते थे. उन्हें बैठकर सोना पड़ता था. अदनान कहते हैं कि उस समय पर उनके लिए अपने पैरों को हिला पाना बेहद मुश्किल था. उनके ड्राइवरों को उन्हें गाड़ी में बैठाने के लिए ट्रेन किया गया था. ड्राइवर अदनान की टांगों को उठाकर गाड़ी के अंदर बैठने में उनकी मदद किया करते थे. 

एक इंटरव्यू में डॉक्टर से मुलाकात के बारे में अदनान सामी बताते हैं, 'डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मुझे इस बात से कोई अचंभा नहीं होगा अगर आज से छह महीने बाद तुम्हारे पेरेंट्स को तुम किसी होटल के कमरे में मरे पड़े मिले तो. मैं उनकी इस बात को कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि ये बात मेरे दिमाग में घर कर गई थी.'

Advertisement

पैर तक नहीं उठा पाते थे अदनान

अदनान सामी के मुताबिक, उस समय कई लोग उन्हें क्यूट और गोलू मोलू कहते थे, लेकिन इन सबके पीछे वो काफी भारी मुश्किलों से गुजर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मुझे स्लीप एपनिया था. मैं लेटकर नहीं सो सकता था. कई सालों तक मैं बैठकर सोया हूं जैसे आप अभी बैठे हुए हैं. एक समय ऐसा आया था जब मैं गाड़ी में बैठने के लिए अपनी टांगें नहीं उठा पाता था. मेरे ड्राइवर को इसके लिए ट्रेन किया गया था. मैं गाड़ी के करीब आता था तो वो धीरे से मेरी टांगों को उठाकर अंदर रखते थे. किसी को पता भी नहीं चलता था कि क्या हुआ.'

अदनान ने उस समय को भी याद किया जब उनका वजन 230 किलो के आसपास हुआ करता था. सिंगर ने कहा कि तब वो ब्राउनी को ऐसे खाया करते थे, जैसे कोई मूंगफली खाता है. बहुत से लोग जिन्होंने मुझे उस समय में देखा था उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था. उन्हें अभी भी ये चीज है. वो कहते हैं, 'याद है वो समय जब तुम ढेरों ब्राउनी खाते थे और हम तुम्हारा वीडियो बनाते थे?''

आज हैं फिटनेस फ्रीक

90s के समय में अदनान सामी को 'लिफ्ट करा दे' और 'कभी तो नजर मिलाओ' गानों से पहचान मिली थी. इसके अलावा उनका गाना 'तेरा चहेरा' भी बेहद पॉपुलर हुआ था. आज अदनान सामी 50 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपने अंदर कई बदलाव किए हैं. अपनी फिटनेस का सिंगर काफी ध्यान रखते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदनान का वजन आज 75 से 80 किलो है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement