सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण शादी करने जा रहे हैं. गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ वो शादी के बंधन में बधने जा रहे है. जानकारी के मुताबिक, दोनों 1 दिसंबर को मंदिर में जाकर सात फेरे लेंगे. कोरोना काल के बीच आदित्य ने बताया कि उनकी शादी का फंक्शन कैसा होगा.
कैसा होगा आदित्य की शादी का फंक्शन?
आदित्य ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया कि उनकी शादी का फंक्शन बहुत ही सिंपल होने वाला है. कोरोना के कारण 1 दिसंबर को होने वाली शादी में सिर्फ बेहद ही करीबियों को बुलाया गया है. शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. एक छोटा सा रिसेप्शन भी दिया जा रहा है, जिसमें घर के लोग, दोस्त और रिश्तेदार होंगे. म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से भी सिर्फ वे ही लोग इस शादी में होंगे जो आदित्य के बेहद ही करीबी हैं.
इसी साल अक्टूबर में आदित्य ने श्वेता के साथ अपने रिश्ते की बात सार्वजनिक की थी. इसके बाद दोनों ने शादी के फैसले के बारे में भी जानकारी दी थी. दोनों की मुलाकात उनकी पहली फिल्म शापित के दौरान 2010 में हुई थी.
दोनों ने करीब दस साल तक डेटिंग की है लेकिन लाइफ के इस नए फेज को लेकर आदित्य काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि ये एकदम नया चैप्टर होगा. हम लोग एक दूसरे को 12 साल से जानते हैं, 10 साल से डेट कर रहे हैं लेकिन अब नए फेज में जा रहे हैं. शादी के बाद चीजें बदलती हैं, इसका एहसास है हमें. इसलिए देखा जाए, आगे क्या होता है.