scorecardresearch
 

विआन संग Shilpa Shetty का संडे फन, स्किनकेयर करते नजर आए मां-बेटे

बीते कुछ महीने शिल्पा शेट्टी के लिये काफी मुश्किभरे रहे हैं. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा करीब दो महीनों तक जेल में रहे. पति के बिना शिल्पा ने अकेले ही बच्चों और दुनिया के तमाल सवालों को हैंडल किया है. राज कुंद्रा की वापसी के बाद धीरे-धीरे शिल्पा नॉर्मल लाइफ में वापसी कर रही हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और विवान कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और विवान कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा का संडे फन
  • बेटे विआन संग पोस्ट की सेल्फी
  • संडे में क्या कर रही हैं शिल्पा?

बीते कुछ महीने शिल्पा शेट्टी के लिये काफी मुश्किलभरे रहे हैं. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा करीब दो महीनों तक जेल में रहे. पति के बिना शिल्पा ने अकेले ही बच्चों और दुनिया के तमाल सवालों को हैंडल किया है. राज कुंद्रा की वापसी के बाद धीरे-धीरे शिल्पा नॉर्मल लाइफ में वापसी कर रही हैं. अब कभी वो डांस करती दिखती हैं, तो कभी बेटे विआन के साथ मस्ती. 

बेटे संग शिल्पा का फन टाइम 
लंबे वक्त बाद शिल्पा, अपने बेटे विआन के साथ फन करती नजर आई हैं. संडे फन में शिल्पा ने विआन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी पोस्ट की है. मां और बेटे की जोड़ी चेहरे पर मास्क लगा कर संडे की धूप एंजॉय कर रही हैं. 

यामी गौतम ने बताई फिल्मी दुनिया की सच्चाई, लोग करते थे नाक-डिंपल पर कमेंट

शिल्पा का बेटे विआन ने भी बिल्कुल उन्हीं तरह पाउट बनाया हुआ है. तस्वीर देख कर बस क्यूटनेस ओवरलोडेड वाला कमेंट करने ही दिल कर रहा है. महीनों बाद एक्ट्रेस को इस तरह एंजॉय करते देख उनके फैंस भी काफी खुश हैं. 

ब्लैक 'See Through' ड्रेस में Malaika Arora, सिजलिंग लुक में बिखेरा जलवा

'BIJLI BIJLI' गाने पर किया था डांस
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने हार्डी संधु के नये गाने 'BIJLI BIJLI' पर भी ग्लैमरस डांस कर सबको चौंका दिया था. सिर्फ शिल्पा का डांस ही नहीं, बल्कि फैंस को उनकी पिंक आउटफिट भी काफी ज्यादा पसंद आई थी. कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस के डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. 

Advertisement

पिछले कुछ समय से लोग राज कुंद्रा और शिल्पा के तलाक पर भी बात कर रहे हैं, लेकिन ये सिर्फ एक अफवाह है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अलग नहीं हो रहे हैं. कुछ समय पहले शिल्पा ने फर्जी खबर लिखने वालों के लिये एक इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की थी. फिलहाल शिल्पा बुरे दिनों को भूल आगे बढ़ रही हैं. फैंस के लिये इससे अच्छी बात क्या होगी. 

 

Advertisement
Advertisement