scorecardresearch
 

'तुम्हारे पिछले जन्म का पाप है', कैंसर से गंजे होने पर मिले घटिया ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- बीमारी को धर्म से मत जोड़ो

रोजलिन ने बताया कि वो कैंसर की चौथी स्टेज में हैं. उनका कैंसर लिम्फ नोड्स के जरिए रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस हालत में काफी थकान महसूस होती है. लेकिन वो इसका कुछ नहीं कर सकतीं. 

Advertisement
X
रोजलिन खान
रोजलिन खान

एक्ट्रेस और मॉडल रोजलिन खान मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. रोजलिन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, उन्हें oligometastatic कैंसर हुआ है. एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है. रोजलिन ने अब अपनी बीमारी पर बात करते हुए अपने दर्द को बयां किया. रोजलिन ने बताया कि जब उन्होंने कैंसर होने की जानकारी लोगों संग शेयर की, तो उन्हें कितने ताने सुनने को मिले. 

रोजलिन खान का छलका दर्द

HT को दिए इंटरव्यू में रोजलिन ने बताया कि वो कैंसर की चौथी स्टेज में हैं. उनका कैंसर लिम्फ नोड्स के जरिए रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस हालत में काफी थकान महसूस होती है. लेकिन वो इसका कुछ नहीं कर सकतीं. पुराने दिनों को याद करते हुए रोजलिन का दर्द छलका. उन्होंने बताया- जब मुझे कैंसर हुआ तो मैं इसके बारे में बात करना चाहती थी. इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. इंडिया में इसे लेकर काफी स्टिग्मा है. तीसरे कीमो सेशन के बाद मैंने अपने बाल खो दिए थे. लेकिन लोगों का रिएक्शन बहुत अलग था. 

रोजलिन ने बताया कि जब उन्होंने अपने कैंसर होने को लेकर पोस्ट शेयर की तो लोगों ने उन्हें भद्दी बातें बोलनी शुरू कर दीं. लोगों ने पोस्ट पर कमेंट्स किए- कैंसर तुम्हारा कर्मा है. ये तुम्हारे पिछले जन्म का कोई पाप है.  

Advertisement

रोजलिन आगे बोलीं- हमें लोगों को इस बारे में अवेयर करने की जरूरत है कि ये एक बीमारी है. इसको धर्म, उम्र या फिर खराब सोच से मत जोड़िए. हम कोविड-19 के बारे में तो बात करते हैं, लेकिन कैंसर के बारे में नहीं. लोगों को अभी भी लगता है कि ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर होती है. 

लोगों के भद्दे कमेंट्स के टूटा एक्ट्रेस का दिल

लोगों के भद्दे कमेंट्स पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- अगर हम एक महिला की पहचान उसके बालों की लंबाई से करते हैं तो हम किस तरह की सोसाइटी में जी रहे हैं. लोग हमेशा महिलाओं की बॉडी के शेप और उनके बालों को लेकर इतने चिंतित रहते हैं. कैंसर जैसी बीमारी से जूझना कोई डिजर्व नहीं करता है. 

रोजलिन ने कहा कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था तो वो टूट गई थीं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- जब मैं शुरुआत में डॉक्टर से मिली थी, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अपने बाल खोने वाली हूं. मैं बहुत रोई थी. लेकिन इससे मुझे गुजरना था. दूसरा कोई रास्ता भी नहीं था. मुझे नहीं पता कि इस बीमारी से मैं बाहर आ भी पाऊंगी या नहीं. हालांकि, अब हमारे पास इंडिया में भी कई ट्रीटमेंट्स हैं, ये बीमारी मौत का वॉरेंट नहीं है. लेकिन आपको समय पर इसके बारे में पता चलना बहुत जरूरी है. मेरे केस में मैं थोड़ा लेट हो गई थी, क्योंकि मैं अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट थी. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक कीमोथेरेपी होती है. रोजलिन बोलीं- कीमो के हर राउंड के बाद मैं 6-7 दिन तक बेड से उठ नहीं पाती. मीठे के अलावा किसी चीज का स्वाद पता नहीं चलता. कीमो के बाद मैं लिक्विड डाइट पर ही रहती हूं. 

 

Advertisement
Advertisement