क्वीन एलिजाबेथ अब हमारे बीच नहीं हैं. गुरुवार, 8 सितम्बर को उन्होंने उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली और उनके निधन के साथ ही एक पूरे युग का अंत हो गया. उनके जाने के बाद, अब उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स यूनाइटेड किंगडम के किंग होंगे. जहां सभी को प्रिंस चार्ल्स की विरासत का अंदाजा है, वहीं एक बॉलीवुड से एक्ट्रेस से उनका कनेक्शन बहुत ही कम लोगों को याद है.
ये एक्ट्रेस हैं 'विधाता' और 'प्रेम रोग' जैसी फिल्मों की लीड हीरोइन पद्मिनी कोल्हापुरे. पद्मिनी ने एक बार प्रिंस चार्ल्स को गालों पर किस किया था. उस समय इस घटना की इंटरनेशनल मीडिया में बहुत चर्चा हुई थी.
जब मुंबई आए थे प्रिंस चार्ल्स
कई साल पहले प्रिंस चार्ल्स मुंबई पहुंचे थे. उस समय उन्हें ये देखने की बड़ी इच्छा थी कि भारत में फिल्में कैसे शूट होती हैं. इसी जिज्ञासा के लिए उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म का शूट देखा था. हिंदी फिल्म 'आहिस्ता आहिस्ता' के सेट पर प्रिंस चार्ल्स ने अपने दिन का कुछ समय बिताया था. मेहमान प्रिंस चार्ल्स थे, तो सेट पर उनका स्वागत-सम्मान भी किया गया.
इसी दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने उन्हें स्वागत के लिए माला पहनाई और बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए, पद्मिनी ने प्रिंस चार्ल्स के गालों पर किस कर लिया. इसके बाद ब्रिटिश मीडिया में पद्मिनी को 'वो महिला जिसने प्रिंस चार्ल्स को किस किया' कहकर एड्रेस किया जाने लगा. देखिए वीडियो:
ब्रिटिश ऑफिसर ने इसी घटना से की थी पद्मिनी की पहचान
पद्मिनी ने इस बारे में 2013 में खुलकर बात की थी और कहा था कि ये 'बड़ी बात हो गई थी'. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वो मुंबई आए हुए थे और मुझे नहीं पता उन्हें क्या लगा कि उन्हें एक शूट देखना था. हम राजकमल स्टूडियोज में 'आहिस्ता आहिस्ता' के लिए शूट कर रहे थे. शशिकला जी ने उनकी आरती की और मैंने उन्हें बस गालों पर एक छोटी किस के साथ ग्रीट किया. लेकिन, उन दिनों में, ये बड़ी बात बन हो गई थी. मुझे याद है जब मैं एक हॉलिडे के लिए लंदन गई, तो एक ब्रिटिश इमिग्रेशन ऑफिसर ने मुझसे पूछा- 'आप वही व्यक्ति हैं न जिसने प्रिंस चार्ल्स को किस किया था?' मैं बड़ी शर्मिंदा हुई थी.'
प्रिंस चार्ल्स जो फिल्म शूट देखने पहुंचे थे, उसकी बात करें तो 'आहिस्ता आहिस्ता' को पद्मिनी कोल्हापुरे की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म के लिए पद्मिनी को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.