हिंदी, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम कर रहीं एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ने जानेमाने बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रम भट्ट पर फीस न देने आ आरोप लगाया है. मालवी ने विक्रम भट्ट के प्रोडक्शन कंपनी के साथ 'बर्बाद कर दिया' नाम का एक म्यूजिक वीडियो किया था. इस म्यूजिक वीडियो को विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट के डायरेक्ट किया था.
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए मालवी ने बताया कि विक्रम की कंपनी उनकी पेमेंट टालती रही और बाद में उन्होंने कोई जवाब देना भी बंद कर दिया. लेकिन इसके बाद भी विक्रम की कंपनी ने फिर से उन्हें अपनी अगली वेब सीरीज में काम करने का ऑफर दिया और वो भी फ्री में.
अपने स्टेटमेंट में मालवी ने कहा, 'मैं साउथ में अपनी फिल्मों के शूट में बहुत बिजी थी लेकिन भट्ट परिवार का नाम इंडस्ट्री में बड़ा है. इसलिए जब उन्होंने मुझे अपने प्रोडक्शन में ये गाना करने के लिए अप्रोच किया तो मैंने अपने बिजी शिड्यूल में से समय निकाला. मैंने ये मौका नहीं जाने देना चाहती थी और मैंने उनपर विश्वास किया.'
नहीं दी पिछली फीस, फ्री में करने को कहा नया प्रोजेक्ट
ई टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए मालवी ने डिटेल्स शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वो पेमेंट के लिए कॉल करती रहीं लेकिन अकाउंट्स डिपार्टमेंट या कृष्णा या विक्रम भट्ट से उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. बाद में वो इसे भूल भी गईं. मालवी ने आगे बताया कि वो अपना काम करने लगीं लेकिन विक्रम ने उन्हें फिर से एक प्रोजेक्ट का ऑफर दिया लेकिन फ्री में.
उन्होंने कहा, 'एक दिन विक्रम सर ने मुझे पूछा कि एक वेब सीरीज है, जो वो प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें कोई पेमेंट नहीं होगी. उस समय मुझे बहुत गुस्सा आया क्योंकि उन्होंने मुझे पिछले काम के लिए पेंमेंट नहीं किया था और फिर से फ्री में काम करने को कह रहे थे. पेमेंट्स और बाकी चीजों को लेकर हमारा प्रॉपर कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, लेकिन उनकी तरफ से इस बारे में कुछ नहीं किया गया. तो मैंने उन्हें कहा कि मैं इस तरह काम नहीं करती और मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है. तब मैंने इसके बारे में बोलने का फैसला किया. मुझे लगा कि मुझे इस बारे में बाकी एक्टर्स में अवेयरनेस फैलानी चाहिए, जो उनके प्रोडक्शन हाउस में काम कर रहे है और उन्हें उनसे उम्मीदें हैं.'
हालांकि, इसके बावजूद मालवी को विक्रम या कृष्णा से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे उनसे कोई नाराजगी नहीं है और मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे गाना ऑफर किया और अप्रोच किया. लेकिन ये बहुत हर्ट करता है जब हिंदी सिनेमा के बड़े नाम ऐसा करते हैं. इससे आपका विश्वास ख़त्म हो जाता है और लगता है कि बड़े नामों और प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने में भी आपको सतर्क होना चाहिए.'
मालवी के आरोपों पर कृष्णा भट्ट का जवाब
विक्रम भट्ट की बेटी और 'बर्बाद कर दिया' डायरेक्ट करने वालीं कृष्णा भट्ट ने मालवी के आरोपों पर रियेक्ट किया है. उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा, 'मुझे कोई आईडिया नहीं है. ये वीनस (म्यूजिक कंपनी) का भी वीडियो है. मुझे पता भी नहीं है कि मालवी को कितनी फीस बताई गई थी. मैं किसी ऐसी चीज पर कमेंट नहीं करना चाहती जो मैंने पढ़ी नहीं है.'
कृष्णा का रिएक्शन पता चलने के बाद मालवी ने ई टाइम्स से कहा, 'मैं शॉक्ड हूं! मैंने कुछ समय पहले ही कृष्णा को मैसेज किया था और उन्होंने मुझे अकाउंट डिपार्टमेंट का नंबर दिया था. मैंने उन्हें कॉल किया तो कोई जवाब नहीं आया. वे लोग बस एक दूसरे का नंबर भेजे जा रहे थे लेकिन जवाब कोई नहीं दे रहा था. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं पागल हूं!' मालवी के पास इस समय तेलुगू और मलयालम इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कुछ हिंदी प्रोजेक्ट्स के लिए भी उनकी बातचीत चल रही है.