scorecardresearch
 

रणबीर की 'रामायण' में शूर्पणखा बनेंगी सेक्रेड गेम्स की कुकू? दिया है ऑडिशन

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की कास्टिंग को लेकर लगातार अपडेट्स आ रही हैं. बॉबी देओल, सनी देओल और लारा दत्ता के बाद अब एक्ट्रेस कुब्रा सैत का नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ गया है. सूत्रों की मानें, तो 'सेक्रेड गेम्स' में कुकू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत 'रामायण' में अहम रोल निभाती दिखेंगी.

Advertisement
X
कुब्रा सैत
कुब्रा सैत

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक के बाद एक अपडेट्स आ रही हैं. बॉबी देओल, सनी देओल और लारा दत्ता के बाद अब एक्ट्रेस कुब्रा सैत का नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ गया है. अगर सूत्रों की मानें, तो 'सेक्रेड गेम्स' में कुकू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अहम रोल के लिए ऑडिशन दिया है.

इस रोल में नजर आएंगी कुब्रा

सूत्रों के मुताबिक, कुब्रा सैत ने 'रामायण' में रावण की बहन शूर्पणखा के रोल के लिए ऑडिशन दिया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इस रोल को पाने की उम्मीद कर रही हैं. फिल्म में उनके भाई रावण के रोल में 'केजीएफ' स्टार यश होंगे. कुब्रा को उम्मीद है कि इस बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन जाएं.

कुब्रा सैत बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानी एक्ट्रेस हैं. पिछले कई दशकों में उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' के अलावा फिल्म 'जवानी जानेमन' संग अन्य प्रोजेक्ट्स में काम किया है. काजोल की सीरीज 'ट्रायल' और शाहिद कपूर की सीरीज 'फर्जी' में भी उन्हें बढ़िया काम करते देखा गया था. इसके अलावा वो एपल टीवी के शो 'फाउंडेशन' में भी अलग अवतार में नजर आ चुकी हैं.

बॉबी नहीं कर काम?

हाल ही में खबर आई थी कि बॉबी देओल को नितेश तिवारी की 'रामायण' में कुंभकर्ण का रोल ऑफर हुआ है. हालांकि एक्टर की टीम ने आजतक से बातचीत में इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया. बताया गया है कि इन दिनों बॉबी अपनी साउथ फिल्म 'कुंगवा' पर सुपरस्टार सूर्या के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' भी है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि बॉबी के बड़े भाई सनी देओल को 'रामायण' में भगवान हनुमान का रोल निभाने का ऑफर मिला है. यहां तक कि रणबीर कपूर भी चाहते हैं कि सनी ये रोल करें. वहीं लारा दत्ता इसमें राजा दशरथ की तीसरी पत्नी कैकयी के रोल में नजर आ सकती हैं. लारा मार्च 2024 में शुरू होने वाले फिल्म के पहले शेड्यूल में रणबीर कपूर के साथ शूटिंग करेंगी. नितेश अपनी 'रामायण' को तीन भागों में बनाएंगे. इसमें साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, माता सीता का रोल निभा रही हैं.

(Input- Hesha Chimah)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement