कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के बाद से सभी सिनेमाघरों पर ताला लग गया था इस उम्मीद से कि सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा. वक्त बीता, लॉकडाउन खत्म हुआ मगर सिनेमाघरों के लिए राहत टुकड़ों में मिलनी शुरू हुई. 50 प्रतिशत ऑडिएंस की मौजूदगी के साथ सिनेमाघरों को फिर से खोला गया मगर कोई खास फायदा नहीं हुआ.
इसी बीच OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक फिल्में पहुंचने लगीं. अब सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर आ तो रहा है मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों तक मनोरंजन पहुंचाने का काम आसान कर दिया है और दर्शकों को ये प्लेटफॉर्म रास भी आ रहा है. जहां एक तरफ सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स का ध्यान सिनेमाघरों की तरफ फिर से गया है और उन्होंने अपनी फिल्म राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका को नेटफ्लिक्स ने भारी भरकम रकम में खरीदा है.
करीबी सूत्रों की मानें तो कार्तिक आर्यन की धमाका को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपए में खरीदा है जो एक बड़ी अमाउंट है. सूत्रों के मुताबिक- धमाका साल 2021 में कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स भी इस डील को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को जून 2021 में रिलीज किया जा सकता है. कुछ दिनों में फिल्म की डील को लेकर पेपरवर्क्स पूरे कर लिए जाएंगे. बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर, 2020 को अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन के फैन्स के बीच में उत्साह देखने को मिल रहा है.
बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं कार्तिक आर्यन
फिल्म से उनका लुक भी फैन्स को बहुत पसंद आया था. कार्तिक आर्यन ने दिसंबर, 2020 को राम माधवानी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो महज 10 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर दी गई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन अर्जुन पाठक के रोल में नजर आएंगे जो एक पत्रकार है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म दोस्ताना 2 का हिस्सा होंगे. साथ ही वे अनीज बाज्मी की फिल्म भूलभुलैया 2 में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी होंगी.