scorecardresearch
 

जब अमिताभ-कटरीना स्टारर फिल्म हुई फेल, बैंकरप्ट हो गए जैकी श्रॉफ, घर तक बिक गया

जैकी ने कहा- मैंने जितना हो सकता था उतना काम किया था और हमने सभी को भुगतान किया ताकि मेरे परिवार का नाम साफ हो जाए. बिजनेस में ऊपर नीचे होता ही है, ये जरूरी नहीं है की हम ऊपर ही रहेंगे. मेरे बच्चों को कुछ भी समझ में नहीं आया. वे बहुत छोटे थे और हमने इसे उन तक नहीं पहुंचने दिया.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म बूम को जैकी की पत्नी ने प्रोड्यूस किया था
  • बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी बूम
  • जैकी श्रॉफ को फिल्म के बाद घर बेचना पड़ा था

एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में खूब सक्सेस देखी है. हालांकि, उनकी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे. फिल्म बूम के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाने के बाद एक्टर को फाइनेंशियल क्राइसिस का भी सामना करना पड़ा. अपना घर बेचना पड़ा. डबल मेहनत करनी पड़ी, ताकि अपने कर्ज चुका सके. अब एक्टर ने इस के बारे में बात की है.  

बता दें कि बूम 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्म लक्ष्मी, जीनत अमान और कटरीना कैफ जैसे सितारे थे. फिल्म को जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में, जैकी ने कहा- 'मुझे पता था कि हमने कुछ करने की कोशिश की और हमने कुछ खो दिया. अगर मुझे इसके लिए भुगतान करना पड़ा, तो मैं भुगतान करूंगा. मैंने जितना हो सकता था उतना काम किया था और हमने सभी को भुगतान किया ताकि मेरे परिवार का नाम साफ हो जाए. बिजनेस में ऊपर नीचे होता ही है, ये जरूरी नहीं है की हम हम ऊपर ही रहेंगे. लेकिन आपको ये जानने की जरूरत है कि अपना विवेक और नैतिकता को कैसे बनाए रखा जाए.'


योग ने बदली आपके चहेते हॉलीवुड स्टार्स की लाइफ, सितारों ने बताए अनुभव
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

बिग बॉस ने टूटने से बचाया रुबीना-अभिनव का रिश्ता, मना रहे शादी के 3 साल का जश्न

बूम के फ्लॉप हो जाने के बाद जैकी को बेचना पड़ा था घर

जैकी ने कहा कि उन्होंने और आयशा ने अपनी आर्थिक स्थिति को अपने बच्चों टाइगर और बेटी कृष्णा को प्रभावित नहीं होने दिया. जैकी ने कहा- “मेरे बच्चों को कुछ भी समझ में नहीं आया. वे बहुत छोटे थे और हमने इसे उन तक नहीं पहुंचने दिया. 
टाइगर ने कथित तौर पर जैकी से वादा किया था कि वो उनका खोया हुआ घर वापस खरीद लेंगे. टाइगर की इस इंटेंशन पर रिएक्ट देते हुए जैकी ने कहा, "मुझे बस अपने दोनों बच्चों पर गर्व है. वे काफी मजबूत हैं और घर वापस पाने के लिए, मेरी पत्नी इसे वापस नहीं चाहती थी. उन्होंने कहा, 'रहने दो, जो चला गया वो चला गया'. लेकिन टाइगर सोच अच्छी थी कि वो अपनी मां और अपने परिवार के लिए एक घर बनाना चाहता है."
 
जून 2020 में टाइगर ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- मुझे याद है कि कैसे हमारा फर्नीचर एक-एक करके बेचा गया. जिन चीजों को मैं अपने आस-पास देखकर बड़ा हुआ हूं, वे गायब होने लगीं. फिर मेरा बिस्तर चला गया. मैं फर्श पर सोने लगा. ये मेरे जीवन का सबसे बुरा एहसास था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement