scorecardresearch
 

'कभी फिल्म में आम‍िर ने छीना रोल, फ‍िर एक साथ दिए 2 बड़े ऑफर' एक्टर दया शंकर ने बताया

एक्टर दया शंकर पांडे लगान और गुलाम जैसी फिल्मों में आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि आमिर ने एक बार उन्हें फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से हटा दिया था.

Advertisement
X
दया शंकर पांडे और आमिर खान
दया शंकर पांडे और आमिर खान

'लगान', 'गंगाजल' और 'स्वदेश' जैसी फिल्मों और टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने से मशहूर एक्टर दया शंकर पांडे ने हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को याद किया है. उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया कि आमिर खान की वजह से एक बार उनकी नौकरी भी चली गई थी. 

बता दें कि एक्टर दया शंकर पांडे 'लगान' और 'गुलाम' जैसी फिल्मों में आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि आमिर ने एक बार उन्हें फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से हटा दिया था. क्योंकि उन्हें लगा कि वो उस रोल के लिए इससे बेहतर डिजर्व करते हैं. हालांकि आमिर के फैसले ने उन्हें परेशान कर दिया. क्योंकि वो उस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था- दया
एक निजी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए एक्टर दया ने कहा कि मेरे पास काम नहीं था. मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. मेरे परिवार ने मेरा साथ देने से इनकार कर दिया था और मैंने यह भी सोचा था कि मैं अपना पैसा खुद कमाऊंगा. मैंने फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' के असिस्टेंट डायरेक्टर से कहा था कि मुझे कोई भी रोल दे दें. उन्होंने मुझे उस फिल्म में 12 दिन का काम दिलवाया और  मुझे उसके लिए रोजना 2000 रुपये मिल रहे थे.  

Advertisement

आमिर खान ने करवा दिया पैक अप- दया
एक्टर दया ने बताया कि आमिर खान उन्हें पहले से जानते थे क्योंकि उन्होंने 1995 की फिल्म 'बाजी' में साथ काम किया था और उन्हें यह भी पता था कि आमिर उन्हें एक अच्छा एक्टर मानते हैं. मैं शूट के दौरान आमिर से बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे देख लिया. उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा कि मैं यहां क्या कर रहा हूं? जब मैंने बताया कि मैं एक जूनियर आर्टिस्ट का रोल कर रहा हूं, तो उन्होंने मंसूर खान और एडी से कहा- 'वह बहुत अच्छा एक्टर है उसे बर्बाद मत करो.' 

दया ने आगे कहा कि मैं आमिर से तारीफ नहीं सुनना चाहता था. मैं बस पैसा कमाना चाहता था. उस समय मुझे आमिर विलेन लग रहे थे. उस फिल्म से उन्होंने मेरा पैक-अप कर दिया.

लगान और गुलाम में दिलवाया काम- दया
दया ने आगे कहा कि हालांकि आमिर ने बाद में मुझे लगान और गुलाम में काम दिलवाकर 'अकेले हम अकेले तुम' की भरपाई कर दी. दया ने कहा कि आमिर ने मुझे डायरेक्टर महेश भट्ट और गुलाम फिल्म के राइटर अंजुम राजाबली  से पर्सनली मिलवाया था. हालांकि आमिर के सपोर्ट के बावजूद मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

दया ने कहा कि मुझे अंजुम और महेश ने इसलिए रिजेक्शन कर दिया क्योंकि मैं बहुत पतला हूं. इस वक्त में बहुत अजीब लगा कि आमिर खान मेरी सिफारिश कर रहे थे और राइटर रिजेक्ट कर रहे थे. हालांकि एंड में आमिर उन्हें मनाने में सफल होते हैं और मुझे फिल्म में रोल दिलवा देते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement