scorecardresearch
 

केदारनाथ फेम एक्टर अरुण बाली दुर्लभ बीमारी का कर रहे सामना, हॉस्पिटल में एडमिट

एक्टर अरुण बाली को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अरुण एक रेयर बीमारी का शिकार हुए हैं और उन्हें बोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement
X
एक्टर अरुण बाली
एक्टर अरुण बाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 79 साल के हैं एक्टर अरुण बाली
  • कई सारी सुपरहिट फिल्मों में आए हैं नजर

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. 79 वर्षीय एक्टर एक न्यूरोमस्कुलर बीमारी का सामना कर रहे हैं. एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अरुण एक रेयर बीमारी का शिकार हुए हैं और उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है. फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

अस्पताल में हुए एडमिट 

CINTAA की मेंबर नुपुर अलंकार ने जब अरुण बाली से बात की तो उन्हें पता चला कि अरुण ठीक तरह से बोल नहीं पा रहे हैं. ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान अरुण ने कहा कि- मैं अरुण बाली सर से फोन पर बात कर रही थी. मैंने उनकी आवाज में कुछ अटपटा महसूस किया और उसे प्वाइंट आउट किया. इसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से बात करने की कोशिश की मगर संपर्क नहीं हो सका. फिर मैंने अंकुश के कलीग राजीव मेनन को इस बारे में बताया और उन्हें एडवाइज दी कि अरुण जी को तुरंत हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया जाए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by arun bali (@arun_k_bali)

अरुण बाली की बेटी ने बाद में ये जानकारी साझा की कि उनके पिता को Myasthenia Gravis नाम की एक ऑटोइम्यून डिजीज हो गई है जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच में कॉम्युनिकेशन बैरियर हो जाता है. ये सुनने के बाद नुपुर काफी चिंतिंत हो जाती हैं. वे अरुण जी की सेहत को लेकर फि‍क्रमंद हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रही हैं. 

Advertisement

एक्टर Siddharth को चेन्नई पुलिस ने भेजा समन, साइना नेहवाल को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं बाली

अरुण बाली के करियर की तरफ रुख करें तो एक्टर ने 90 के दशक में अपने अभिनय की शुरुआत की. एक्टर  ने राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, फूल और अंगारे, आ गले लग जा, सत्या, हे राम, ओम जय जगदीश, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, बर्फी, एयरलिफ्ट, बागी 2, केदारनाथ और पानीपत जैसी फिल्मों में काम किया है. वे कई सारे मशहूर टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement