scorecardresearch
 

12 साल पहले 'इशकजादे' में नजर आई थीं, 'पंचायत 3' के जगमोहन की अम्मा, करती हैं थिएटर

'पंचायत 3' देख चुके लोगों में, शो के एक नए सपोर्टिंग कैरेक्टर की बहुत चर्चा है- जगमोहन की अम्मा. ये किरदार 'पंचायत' में पहली बार आया है. मगर शो के एक इमोशनल कर देने वाले सब-प्लॉट में इस किरदार का योगदान बहुत बड़ा है.

Advertisement
X
'पंचायत 3' एक्ट्रेस आभा शर्मा
'पंचायत 3' एक्ट्रेस आभा शर्मा

2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'पंचायत' का तीसरा सीजन, जनता के सामने है. जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, फैजल मलिक और अशोक पाठक जैसे कलाकार इस सीरीज में अपने किरदारों को एक बार फिर से दमदार एक्टिंग के साथ 'पंचायत 3' में लेकर आए हैं. मगर 'पंचायत 3' देख चुके लोगों में, शो के एक नए सपोर्टिंग कैरेक्टर की बहुत चर्चा है- जगमोहन की अम्मा. 

दमयंती देवी यानी जगमोहन की अम्मा का किरदार 'पंचायत' में पहली बार आया है. मगर शो के एक इमोशनल कर देने वाले सब-प्लॉट में इस किरदार का योगदान बहुत बड़ा है. गांव-देहात के माहौल को स्क्रीन पर उतार देने वाले 'पंचायत' के सीजन 3 का नैरेटिव, जगमोहन की अम्मा के जरिए सरकारी योजनाओं में चलने वाले हेरफेर को भी एक्सप्लोर करता है. शो में ये किरदार आभा शर्मा ने निभाया है.

शो में जगमोहन की अम्मा ने ऐसा क्या किया, किसने निभाया किरदार?
जगमोहन की अम्मा, दमयंती देवी के पॉपुलर होने में सबसे बड़ा हाथ इस किरदार की राइटिंग का है. 'पंचायत 3' में वो फुलेरा गांव के, प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के लाभार्थियों में से एक हैं. मगर इस योजना में घर पाने के लिए अम्मा ने जो-जो प्रंच किए हैं, वो स्क्रीन पर माहौल बना देते हैं. 

Advertisement

पक्का घर पाने के मकसद के लिए वो जिस तरह के झूठ, जितनी आसानी से बोलती हैं, वो देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है. मगर इससे पहले कि आप उनके किरदार की नैतिकता को जज करें... जब उनका किरदार ये सब करने के पीछे अपना इरादा बताता है, तो ये चालाकी से ज्यादा मजबूरी की कहानी लगने लगती है. योजना में दमयंती देवी का मकान तो निकल गया है. मगर इस कहानी में आगे भी एक ट्विस्ट है, जो इमोशंस को चरम पर बनाए रखता है. 

आभा शर्मा जिस सफाई से इस किरदार में अपने एक्सप्रेशंस और इमोशंस को पल भर में चेंज करती हैं, वो कमाल है. अपने मकसद के लिए प्रपंच गढ़ने वाले एक किरदार में आभा की शानदार एक्टिंग ने वो रंग जमा दिया है कि सपोर्टिंग किरदार होने के बावजूद, शो देखने वाले जगमोहन की अम्मा को भुला नहीं पा रहे. 

कौन हैं आभा शर्मा?
जगमोहन की अम्मा का किरदार निभाने वालीं आभा शर्मा एक सीनियर थिएटर आर्टिस्ट हैं. उन्होंने परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'इशकजादे' (2012) में भी एक छोटा सा रोल किया था. उन्होंने परिणीति की एक फैमिली मेंबर का किरदार निभाया था. फिल्म के गाने 'झल्ला वल्लाह' में जब परिणीति चोपड़ा कमरे में डांस करती नजर आती हैं, उसी सीन में आभा का किरदार उनके गालों पर प्यार से किस करता दिखता है 

Advertisement
'इशकजादे' में आभा शर्मा, परिणीति चोपड़ा (क्रेडिट: यूट्यूब)

ए.बी.पी. से बात करते हुए आभा के मैनेजर और करीबी रिश्तेदार ने बताया कि वो लखनऊ के लालकुआं की रहने वाली हैं और इनके परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं. आभा ने दो और फिल्मों में भी काम किया है जो रिलीज नहीं हुईं. अब वो जल्द ही संजय मिश्रा की एक फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement