सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. मगर उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. आमिर इस वजह से काफी निराश हो गए थे और एक्टिंग छोड़ने का फैसला भी कर चुके थे. लेकिन तभी उनके पास 'सितारे जमीन पर' आई, जिसकी कहानी वो बहुत जल्द लेकर आ रहे हैं.
'लाल सिंह...' के बाद ऑफर हुई थीं एक्शन फिल्में
आमिर करीब 3 सालों बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. वो इस दौरान फिल्में प्रोड्यूस कर रहे थे. मगर साथ ही 'सितारे जमीन पर' फिल्म में काम भी कर रहे थे. हाल ही में सुपरस्टार ने बताया कि उन्हें 'लाल सिंह चड्ढा' की फ्लॉप के बाद, कई सारी एक्शन फिल्मों के ऑफर आए थे. लेकिन उन्होंने उन सभी के अलावा 'सितारे जमीन पर' फिल्म को चुनना पसंद किया क्योंकि इसकी कहानी उनके दिमाग में छप चुकी थी.
'स्क्रीन' संग बातचीत में जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें आज के समय अनुसार 'सितारे जमीन पर' की कलेक्शन को लेकर चिंता है? क्योंकि वो बाकी फिल्मों के मुकाबले एक बड़ी एक्शन या मासी फिल्म नहीं है. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'लाल सिंह चड्ढा के बाद मेरे आसपास हर किसी ने मुझसे कहा मुझे अब एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए. मैंने शायद कर भी ली होती क्योंकि मेरे पास कई सारे ऑफर्स थे. लेकिन सितारे जमीन पर की कहानी ने मेरे दिल को छू लिया.'
गलती से प्रोड्यूसर बने थे आमिर खान
आमिर ने आगे कहा कि वो जिस कहानी में विश्वास करते हैं, वो उसे किसी भी हद तक बनाने की कोशिश करते हैं. वो 'लगान' के वक्त प्रोड्यूसर भी गलती से बन गए थे क्योंकि कोई भी उस फिल्म को नहीं बनाना चाह रहा था. आमिर ने कहा, 'मैं एक ऐसा क्रिएटिव टाइप का इंसान हूं जिसके खून में अगर कोई चीज घुस गई, तो मैं उसे पूरा करके रहूंगा. ये लगान के वक्त भी हुआ. कोई प्रोड्यूसर फिल्म बनाने के लिए राजी नहीं था क्योंकि आशुतोष गोवारिकर तब एक फ्लॉप डायरेक्टर थे.'
आमिर ने कहा कि वो 'लगान' फिल्म की कहानी से इस कदर जुड़े कि वो उनके दिमाग से नहीं निकल पाई. आमिर बताते हैं कि ऐसा ही कुछ उनकी फिल्म 'तारे जमीन पर' और 'दंगल' के दौरान भी हुआ था. उन्होंने अंत में कहा कि उन्हें इस बात से परेशानी होती है जब सिर्फ एक्शन फिल्में ही काम करें और सिर्फ उन्हें ही बनाया जाए.
उन्होंने 'सितारे जमीन पर' इसलिए बनाई क्योंकि उन्हें इसकी कहानी से बेहद प्यार था और वो इसे ऑडियंस के सामने लाना चाहते थे. आमिर की नई फिल्म की कहानी उनकी साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' के जैसी है. हालांकि इस बार उनका किरदार एकदम अलग होने वाला है. फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.