सुपरस्टार आमिर खान करीब 3 सालों के बाद थिएटर्स में वापस लौट रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन अब लगता है कि वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं. वो अपनी हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं जिसका इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है.
फिर से रीमेक लेकर आए आमिर
आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' एक स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की रीमेक है. खास बात ये है कि उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी हॉलीवुड की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक थी. अब एक्टर को दोबारा रीमेक फिल्म बनाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. कुछ समय पहले आमिर ने फिल्में रीमेक करने पर रिएक्ट किया था. उन्होंने लाल सिंह चड्ढा और सितारे जमीन पर बनाने का कारण बताया.
एक्टर ने कहा, 'लाल सिंह चड्ढा के बाद मुझे बहुत लोगों ने कहा कि आप फिर रीमेक बना रहे हैं. उसमें बहुत ट्रोलिंग हुई थी कि रीमेक बनाई है, रीमेक है. लेकिन क्या है मैं थोड़ा पागल टाइप का आदमी हूं. मुझे प्रैक्टिकल चीजें समझ में नहीं आती. मुझे रीमेक बनाने में कोई परेशानी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मेरी क्रिएटिविटी कम हो रही है या कुछ और. क्योंकि मैं अपने लिए तो नया काम कर रहा हूं. किसी और ने ये कहानी बनाई है, अब मैं इसको अपना नजरिया दे रहा हूं.'
रीमेक वाली बातें आमिर के लिए हैं फिजूल
आमिर का आगे कहना है कि वो रीमेक वाली बातों को फिजूल मानते हैं. क्योंकि वो अपनी फिल्मों से ऑडियंस को एक अलग नजरिया देते हैं. एक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा, 'शेक्सपियर के लिखे प्ले को मैं दोबारा कर रहा हूं, मैं उसमें अपनी जान डाल रहा हूं. तो रीमेक पर ये बातचीत मुझे बहुत फिजूल लगती है. मैं इसमें विश्वास नहीं करता हूं.'
'मैं जब गजनी कर रहा हूं, तो वो पहले तमिल में बन गई है. मुरुगदास तमिल में वो बना चुका है, लेकिन फिर भी वो दोबारा कर रहे हो. अब मैं वो फिल्म अपनी नजर से कर रहा हूं और मेरी ऑडियंस के लिए मैं उसमें अपनी एनर्जी डालकर आपको दिखा रहा हूं. तो मुझे लगता है कि मेरा काम अलग ही है.'
बात करें आमिर की 'सितारे जमीन पर' के बारे में, तो फिल्म की कहानी एक बास्केटबाल कोच की है जो कुछ खास बच्चों को बास्केटबाल सिखाता है. हालांकि वो एक बदतमीज कोच है जिसे सभी बच्चों को संभालना भी है और चैम्पियनशिप में जीत भी दिलानी है. आमिर की फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.