scorecardresearch
 

क्या आमिर खान ने दोस्त की फिल्म के लिए रोकी लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग?

हाल ही में आमिर खान को जयपुर में देखा गया, तो ऐसी खबरें आई कि वो लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए जयपुर गए हैं. हालांकि, अब लगता है कि वो किसी और कमिटेमेंट के चलते वहां पर हैं.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

लाल सिंह चड्ढा 2021 की मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है. आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. मूवी की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 2020 में शूटिंग रोकनी पड़ी थी. हालांकि, कुछ समय बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई. देश के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की जा रही है. 

हाल ही में आमिर खान को जयपुर में देखा गया, तो ऐसी खबरें आई कि वो लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए जयपुर गए हैं. हालांकि, अब लगता है कि वो किसी और कमिटेमेंट के चलते वहां पर हैं. दरअसल, खबरें हैं कि आमिर खान अपने दोस्त अमीन हाजी (Amin Hajee) के डायरेक्टोरियल डेब्यू कोई जाने ना में स्पेशल अपीरियंस देने वाले हैं. इसी के लिए वो जयपुर गए हैं. इसके लिए उन्होंने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया है.

कुणाल कपूर ने भी कास्ट एंड क्रू के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में आमिर खान भी दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा कि आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर एक्साइटेड हैं.


देखें: आजतक LIVE TV  

Advertisement

दोस्त की फिल्म में आमिर की स्पेशल अपीरियंस! 
इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें कि कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर लीड रोल में हैं. Koimoi ने सोर्स के हवाले से लिखा- जब अमीन ने आमिर को बताया कि वो इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं तो वो काफी एक्साइटेड दिखे. उन्होंने फिल्म में स्पेशल अपीरियंस के लिए भी हामी भरी. वो इस फिल्म के लिए 5 दिन शूट करेंगे. वो जयपुर में एली अवराम के साथ सॉन्ग शूट करेंगे. यहां पर काफी बड़ा सेट लगाया गया है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kapoor (@kunalkkapoor)

बता दें कि अमीन और आमिर लंबे समय से दोस्त हैं. अमीन आमिर की फिल्म लगान, मंगल पांडे में भी नजर आए थे. इसलिए अब आमिर ने कुछ दिनों के लिए लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग रोक दी है. वो अपने फ्रेंड के प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रहे हैं. वैसे लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग लगभग पूरी होने को है. फिल्म जल्द ही पोस्ट प्रोडेक्शन स्टैज में जाने वाली है.  
 

 

Advertisement
Advertisement