आमिर खान के भाई फैजल खान अपना डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम फैक्ट्री है. फैजल इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक्टिंग भी कर रहे हैं. डायरेक्टर शहरीक मिनाज के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद फैजल ने खुद इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है. फैजल ने कहा कि उनके सुपरस्टार भाई आमिर ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी है.
क्या फैजल को आमिर से किसी तरह की हेल्प मिली है? इस पर बात करते हुए फैजल ने ईटीटाइम्स से कहा- नहीं. मुझे आमिर से कोई मदद नहीं मिली है. उसने तो मेरी स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ी है और मुझे मदद की जरुरत भी नहीं है क्योंकि मैं इस प्रोसेस से गुजरा हूं. मैंने एक थर्ड असिस्टेंट के तौर पर इंडस्ट्री जॉइन की थी और फिर मैं फर्स्ट असिस्टेंट बना, फिर कुछ फिल्मों में काम किया, टीवी में काम किया, थियेटर किया तब जाकर यहां तक पहुंचा हूं. आमिर के साथ भी, जब मैंने उनका प्रोडक्शन हाउस जॉइन किया था, मैं स्क्रिप्ट्स पढ़ता था. मैंने अपने असिस्टेंट के तौर पर जितना भी अनुभव हासिल किया है, मैंने सारा अपनी फिल्म में लगाया है.
मेरा संघर्ष ही मेरी आइडेंटिटी बनाएगा, मुझे आमिर की जरुरत नहीं: फैजल
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें आमिर पर किसी भी मामले में निर्भर होने की जरुरत नहीं है और उन्हें इस प्रोजेक्ट पर किसी से कोई इनपुट की जरुरत नहीं थी क्योंकि वे खुद इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैंने किसी ओर को अपने फैसले नहीं लेने दिए. एक डायरेक्टर के तौर पर आपको अपने फैसले खुद लेने होते हैं और इंसान अपनी आइडेंटिटी भी अपने संघर्षों के साथ ही बनाता है.
उन्होंने आगे कहा कि फैजल खान आखिर आमिर खान की परछाई से बाहर कैसे निकलेगा? आखिर कोई ऐसा क्यों नहीं लिखता है कि वो फैजल खान का भाई आमिर है. इस पूरे सिस्टम को एक बड़े बदलाव की जरुरत है. बता दें कि आमिर और फैजल एक साथ फिल्म मेला में भी काम कर चुके हैं.