बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के भाई आदर जैन फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने जा रहे हैं. आदर अपना डेब्यू फिल्म 'हैलो चार्ली' के जरिए करेंगे. उनकी फिल्म हैलो चार्ली का टीजर आउट हो चुका है. फिल्म का टीजर अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. आदर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्टर शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर
आदर ने जो पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें आदर के साथ गोरिल्ला एक स्कूटर पर नजर आ रहा है. ये फिल्म 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. टीजर में आदर जैन ड्राइविंग करते समय अंबरसरिया सॉन्ग सुनने की कोशिश करते हैं लेकिन उनके साथ में बैठा गोरिल्ला गाने को बदल देता है और आराम से कुर्सी पर बैठ जाता है.
बच्चों के लिए बनी खास फिल्म
टीजर से ऐसा लगता है कि इसमें इंसान और जानवर की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी. आदर के साथ फिल्म में जैकी श्रॉफ और एलनाज नौरोजी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. टीजर को फैंस अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. टीजर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बच्चों के लिए अच्छी साबित होने वाली है. इस फिल्म में आदर जैन एक भोले लड़के का किरदार निभाएंगे, जिसे एक गोरिल्ला को मुंबई से दीव पहुंचाने का काम सौंपा गया है.
निर्माता रितेश सिधवानी ने दी फिल्म की जानकारी
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, "अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हमने कई प्रोजेक्ट किए हैं और ये फिल्म हमारी पहली फीचर फिल्म है. हम इस फिल्म के साथ कॉमेडी के स्पेस में अपनी रचनात्मक दृष्टि को पाना चाहते हैं. इस खूबसूरत कहानी को दर्शाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मुझे आशा है कि दर्शक इसे देखने के समय उतना ही एन्जॉय करेंगे, जितना एन्जॉय हमने इसे बनाते हुए किया. हम 9 अप्रैल को 'हैलो चार्ली' दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेताब हैं."