scorecardresearch
 

83 साल की वहीदा रहमान ने बेटी के साथ समंदर में की डाइविंग, फोटो

वहीदा रहमान ने 2019 में एक विश लिस्ट बनाई थी जिसमें उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने की इच्छा जताई थी. अब वे इस सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी बेटी के साथ अंडमान आईलैंड का दौरा किया जहां पर उन्होंने कुछ वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी में हिस्सा लिया.

Advertisement
X
वहीदा रहमान
वहीदा रहमान

शौक इंसान कभी भी पूरा कर सकता है ये वहीदा रहमान ने साबित कर दिया. अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने समंदर में अपनी बेटी के साथ डाइविंग की. हैवलॉक आईलैंड में वे अपनी बेटी कशवी रेखी के साथ स्नोरकेलिंग करती नजर आ रही हैं. 


स्कूबा डाइविंग करना चाहती हैं वहीदा
वहीदा रहमान ने 2019 में एक विश लिस्ट बनाई थी जिसमें उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने की इच्छा जताई थी. अब वे इस सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी बेटी के साथ अंडमान आईलैंड का दौरा किया जहां पर उन्होंने कुछ वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी में हिस्सा लिया. 

बेटी के साथ अंडरवाटर फोटो
एक फोटो में दिख रहा है कि वहीदा और कशवी एक साथ अंडरवाटर पोज दे रहे हैं. दोनों स्नोरकेलिंग इक्वीपमेंट पहने हुए हैं. हाल में ही 83 साल की होने वाली वहीदा रहमान अभी भी इस तरह से एक्टिव हैं ये देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए होंगे. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है- "Snorkelling with Mom #waterbabies."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashvi (@kashvi_rekhy)

फोटोग्राफर भी हैं वहीदा
वहीदा एक शानदार एक्ट्रेस होने के अलावा जिंदगी में कई हिस्सों में फेमस हैं. डांसर के तौर पर उनका नाम प्रमुखता से लिया जाता है. इसके अलावा वे एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफ भी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस शौक के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि पिक्चर लेना उन्हें हमेशा से ही अच्छा लगा है. जब वह युवा थीं तो सेट पर छोटा कैमरा लेकर जाया करती थीं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement