माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं. 90s के समय में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की नंबर 1 स्टार थीं. इस समय में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. इन्हीं में से एक थी अंजाम. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ काम किया था.
अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया है. माधुरी ने शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ अपनी फोटोज को शेयर किया है. माधुरी इसके साथ लिखती हैं- ''#27YearsOfAnjaam. शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ मेरी सबसे यादगार फिल्मों में से एक, जिसमें इमोशन्स, ड्रामा और मनोरंजन था.''
#27YearsOfAnjaam
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 22, 2021
One of my memorable films with @iamsrk & #DeepakTijori filled with lots of emotions, drama, and entertainment 🎞️🙏 pic.twitter.com/YoXmNQACir
चने के खेत में गाने को मिली थी पॉपुलैरिटी
बता दें कि फिल्म अंजाम में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, दीपक तिजोरी के अलावा हिमानी शिवपुरी भी इस फिल्म में थीं. अंजाम, 22 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई थी. माधुरी दीक्षित का गाना चने के खेत में खूब पॉपुलर भी हुआ था. राहुल रवैल के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में शाहरुख खान की क्रूरता देखकर दर्शक थरथर कांपे गए थे.
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी की बात करें तो उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है. दोनों ने अंजाम के अलावा कोयला, दिल तो पागल है, हम तुम्हारे हैं सनम और देवदास में नजर आ चुकी हैं. शाहरुख खान के अलावा माधुरी दीक्षित की जोड़ी अनिल कपूर के साथ सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई थी.