scorecardresearch
 

Sooryavansham की वो हीरोइन 30 साल में हुई जिसकी मौत, सुपरस्टार्स संग किया काम

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म फ्लॉप रही थी और सौंदर्या ने फिर बॉलीवुड का रुख नहीं किया. सौंदर्या ने रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म पदयप्पा की थी. उन्होंने नागार्जुन के साथ तेलुगू में हेल्लो ब्रदर की. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. इसके अलावा सौंदर्या ने मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल के साथ भी काम किया था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और सौंदर्या
अमिताभ बच्चन और सौंदर्या

आज फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. जी हां, वही सूर्यवंशम जिसे देखते हुए ऐसा लगता है कि हम सभी को सदियां बीत गई हैं. सूर्यवंशम को सभी ने बचपन से अपने टीवी पर देखा है.  अमिताभ बच्चन के डबल रोल वाले ये फेमस फिल्म 21 मई 1999 को हुई थी. फिल्म में अमिताभ ने पिता और बेटे के किरदार को निभाया था. ऐसे में उनकी हीरोइन बनी थीं एक्ट्रेस सौंदर्या. 

दर्दनाक हादसे में गई सौंदर्या की जान

सौंदर्या हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा तक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. अमिताभ संग उनके साथ को फिल्म सूर्यवंशम में काफी पसंद भी किया गया था. हालांकि अचानक हुए एक हादसे ने उन्हें दुनिया से बहुत जल्द उठा लिया. यह बात साल 2004 की है. इस साल लोकसभा चुनाव हुए थे. साथ ही आंध्र प्रदेश सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में भी चुनाव होने वाले थे. उन दिनों लोकसभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव चुनाव लड़ रहे थे.

ऐसे में तेलुगू सिनेमा की उस वक्त की सबसे बड़ी हीरोइन रहीं सौंदर्या, विद्या सागर राव की सांसदी और टीडीपी नेताओं की विधायकी के लिए वोट मांगने आ रही थीं. सौंदर्या कुछ वक्त पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. उस वक्त एक्ट्रेस बेंगलुरु में थीं. 17 अप्रैल के दिन उनके एयरक्राफ्ट ने जक्कूर एयरोड्रम से उड़ान भरी, हालांकि यह विमान कभी निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा. सौंदर्या संग इस विमान में उनके छोटे भाई और प्रोड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता हिंदू जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम और एयरक्राफ्ट के पायलट जॉय फिलिप थे. 

Advertisement

इस फोर सीटर सेसना 180 एयरक्राफ्ट ने टेक ऑफ किया. 100 फीट ऊपर पहुंचकर क्लियरेंस लिया और फिर अगले ही सेकंड ये बुरी तरह हिलने लगा. फिर कुछ ही सेकंड के अंदर नेशनल हाईवे 7 से महज 50 मीटर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस के गांधी कृषि विज्ञान केंद्र मैदान में दूर गिर गया. वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे.

वे यात्रियों को बचाने के लिए एयरक्राफ्ट की तरफ लपके. लेकिन मजदूरों के विमान के पास पहुंचते ही उसमें धमाका हो गया था. सब तरफ आग फैल गई थी और मजदूर बुरी तरह जल गए. साथ ही विमान के भीतर जो चार लोग थे, वे कोयले का खंड बन गए थे. लाशों की ऐसी हालत थी कि पहचानना भी मुश्किल हो गया था कि कौन-कौन था.

मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा

करियर के पीक पर रहते हुए रचाई थी शादी

सौंदर्या के दुनिया से जाने के बाद पता चला था कि वह मां बनने वाली थीं. मौत के समय एक्ट्रेस की उम्र 30 वर्ष थी. एक्टिंग करियर के पीक पर रहते हुए सौंदर्या ने 2001 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी एस रघु से शादी की थी. सौंदर्या भारतीय इंडस्ट्री इकलौती ऐसी हीरोइन होंगी, जिन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी. पांच भाषाओं और इंडस्ट्रियों के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सूर्यवंशम से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म फ्लॉप रही थी और सौंदर्या ने फिर बॉलीवुड का रुख नहीं किया. सौंदर्या ने रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म पदयप्पा की थी. उन्होंने नागार्जुन के साथ तेलुगू में हेल्लो ब्रदर की. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. इसके अलावा सौंदर्या ने मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल के साथ भी काम किया था.

 

Advertisement
Advertisement