
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म दिल से ने आज 22 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म अपने आप में अनोखी थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. आज भी फिल्म के गानों और एक्टर्स के काम को याद किया जाता है. 90s के समय में आई क्लासिक फिल्मों के गिनी जाने वाली इस फिल्म को डायरेक्टर शेखर कपूर, मणि रत्नम और राम गोपाल वर्मा ने मिलकर फिल्म दिल से बनाई थी. इन तीनों ने फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाने का सपना कभी देखा था. इस बड़े सपने की शुरुआत फिल्म दिल से हुई थी.
शेखर कपूर ने फिल्म दिल से के 22 साल पूरे होने पर इस बारे में ट्वीट करके बताया है. उन्होंने लिखा- 25 साल पहले मणि रत्नम, राम गोपाल वर्मा और मैंने ये भविष्यवाणी की थी कि अगर हमने साथ मिलकर अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल नहीं करते तो हमारी रचनात्मकता को बड़ी ताकतें कंट्रोल करेंगी. इसे एक साथ मिलकर काम करने का पहला कदम था फिल्म दिल से. अफसोस यही आखिरी भी था. #22YearsOfDilSe
25 yrs ago Mani Ratnam, Ram Gopal Verma and I predicted that soon our creativity will be controlled by big corporations, if directors ourselves don’t get together to counter that corporate power. Dil Se was the first of that collaboration. Unfortunately, the last #22YearsOfDilSe
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 22, 2020
दिल से फिल्म के 22 साल पूरे होने पर मलाइका अरोड़ा ने भी एक पोस्ट शेयर की है. मलाइका ने इस फिल्म के सबसे फेमस गाने छैय्यां छैय्यां में काम किया था. शाहरुख खान के साथ इस गाने में मलाइका ने कमाल किया था और इन दोनों को आज भी इसके लिए याद किया जाता है. दिल से से अपने गाने छैय्यां छैय्यां के फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने इससे जुड़े लोगों को टैग किया है.

बता दें कि फिल्म दिल से 21 अगस्त 1998 को रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान, मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा ने साथ काम किया था. फिल्म में शाहरुख और मनीषा की जोड़ी को काफी प्यार मिला. फिल्म के म्यूजिक को ए आर रहमान ने कंपोज किया था. दिल को लिखा और निर्देशित मणि रत्नम ने किया था, राम गोपाल वर्मा और शेखर कपूर ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था.