scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं Yusuf Ibrahim? जिन्हें मिला आलिया-रणबीर की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा

आलिया भट्ट, यूसुफ इब्राहिम, रणबीर कपूर
  • 1/8

काफी वक्त से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा थी. आखिरकार वो पल भी आया जब दोनों ने जन्मों-जन्मों के लिये एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. 

आलिया भट्ट, यूसुफ इब्राहिम
  • 2/8

रणबीर और आलिया की शादी को लेकर अब तक बहुत सारी चीजें सामने आ चुकी हैं. इतनी सारी खबरों के बीच एक खास चीज हम भी आपसे शेयर करना चाहते हैं. आज हम आपको मिलवाते हैं उस शख्स से जिसे रणबीर और आलिया की वेडिंग की सिक्योरिटी का जिम्मा दिया गया था. 

यूसुफ इब्राहिम, आलिया भट्ट
  • 3/8

कपल की वेडिंग सिक्योरिटी की जिम्मेदारी यूसुफ इब्राहिम को दी गई थी. आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हें ये नहीं पता होगा कि आखिर युसूफ हैं कौन. चलिये इसी बात पर यूसुफ इब्राहिम पर थोड़ी डिटेल में बात कर लेते हैं. 

Advertisement
यूसुफ इब्राहिम, आलिया भट्ट
  • 4/8

यूसुफ इब्राहिम की '9/11' नामक बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स एजेंसी है. आलिया-रणबीर की शादी की सिक्योरिटी के लिये इसी एजेंसी से करीब  200 बाउंसर्स भेजे गये थे.  
 

 

सनी लियोनी, यूसुफ इब्राहिम
  • 5/8

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिये यूसुफ इब्राहिम एक जाना-माना नाम हैं, जो पिछले कई सालों से आलिया भट्ट की सिक्योरिटी का जिम्मा लिये हुए हैं. यूसुफ को अक्सर आलिया की सिक्योरिटी करते हुए देखा जाता है. 

रणवीर सिंह, यूसुफ इब्राहिम
  • 6/8

सिर्फ आलिया ही नहीं, बल्कि यूसुफ रणबीर कपूर, करण जौहर, वरुण धवन, सनी लियोनी, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसे स्टार्स को भी प्रोटेक्ट करते हुए देखे जाते हैं. 

वरुण धवन, यूसुफ इब्राहिम
  • 7/8

सनी लियोनी से तो यूसुफ का इतना गहरा रिश्ता है कि रक्षा बंधन पर एक्ट्रेस और उनकी बेटी ने उन्हें राखी तक बांधी थी. यूसुफ जिस भी स्टार के साथ होते हैं कोशिश करते हैं कि उनकी सुरक्षा में कोई आंच ना आये. 

यूसुफ इब्राहिम, अजय देवगन
  • 8/8

आलिया और रणबीर की शादी से पहले यूसुफ को वरुण धवन की शादी की सिक्योरिटी भी दी गई थी, जो कि उन्होंने बखूबी निभाई भी. बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ यूसुफ इंटरनेशनल स्टार्स को भी सिक्योरिटी देते हैं. आलिया और रणबीर की शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा लेकर उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वो हैं, तो टेंशन नॉट. 

PHOTOS: Yusuf Ibrahim Instagram

Advertisement
Advertisement