बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर से अलग हो गई हैं.
आज तक को सूत्रों ने बताया है कि उर्मिला काफी लंबे समय अपने पति मोहसिन से अलग ही रह रही हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
उर्मिला और मोहसिन के तलाक की खबरों के बीच कई लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर एक्ट्रेस के पति मोहसिन कौन है और क्या करते हैं? तो चलिए जानते हैं....
मोहसिन अख्तर कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. वो एक कश्मीरी मॉडल हैं. 21 साल की उम्र में एक्टर बनने के लिए वो कश्मीर से मुंबई आ गए थे.
मोहसिन ने सबसे पहले एक ऐड कमर्शियल में प्रीति जिंटा संग काम किया था. इसके बाद साल 2009 में उन्होंने फिल्म 'इट्स ए मैन्स वर्ल्ड' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में मोहसिन ने एक छोटा रोल प्ले किया था. इसके अलावा उन्होंने B.A पास समेत कुछ और दूसरी फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए थे.
लेकिन अफसोस एक्टर के तौर पर मोहसिन इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना पाए. फ्लॉप करियर के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और वो बिजनेसमैन बन गए थे.
मोहसिन ने कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी का बिजनेस शुरू किया था. फिलहाल वो मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए काम करते हैं. मोहसिन के डूबते करियर में मनीषा मल्होत्रा मसीहा बने. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में ही उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी.
दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर धर्म की दीवार तोड़ते हुए उर्मिला और मोहसिन ने साल 2016 में सादगी से शादी रचा ली थी. दोनों की ये इंटरफेथ मैरिज थी. उनकी उम्र में भी 10 साल का फासला है. लेकिन अब 8 साल बाद दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है.