फिल्म इंडस्ट्री पर अगर गौर किया जाए तो पिछले कुछ समय से यहां ज्यादातर बायोपिक फिल्में बनती नजर आ रही हैं. कॉमेडी और एक्शन फिल्में भी बन तो रही हैं, पर बहुत कम. दर्शक भी बायोपिक फिल्मों को काफी पसंद कर रहे हैं. हर कोई अब अच्छा सिनेमा देखने की चाह रख रहा है. इसी के साथ हाल ही में एक और बायोपिक फिल्म की घोषणा हुई.
'भारत कोकिला' कही जाने वाली क्रांतिकारी सरोजिनी नायडू पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म में दो एक्ट्रेसेस नजर आने वाली हैं. यंग सरोजिनी का रोल सोनल मोंटीरो प्ले करती दिखेंगी.
वहीं अधेड़ उम्र की सरोजिनी नायडू का रोल शांति प्रिया अदा करती नजर आएंगी. शांति प्रिया तो पूरे 28 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. पर अगर एक नजर सोनल मोंटीरो पर दौड़ाएं तो यह भी किसी से कम नहीं.
सोनल मोंटीरो का जन्म कर्नाटक में साल 1995 अगस्त में हुआ था. इनके परिवार में कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखता है. सोनल ने जो अपनी पहचान इंडस्ट्री में बनाई है, वह अपने दम पर बनाई है.
साल 2015 में इन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. सोनल मोंटीरो को क्या पता था कि आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो जाएंगी. सिर्फ इतना ही नहीं, सोनल मोंटीरो ने जब मॉडलिंग शुरू की थी तो वह केवल टाइम पास के लिए की थी. उन्हें नहीं पता था कि वह अपना करियर इसी फील्ड में आगे बढ़ाएंगी.
तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री में सोनल मोंटीरो का बहुत नाम है. फैन्स के बीच यह काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. साल 2015 में सोनल मोंटीरो 'मिस कोंकण' बनी थीं. इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फिल्म 'Ekka Saka' से इन्होंने अपना डेब्यू किया. धीरे-धीरे एक्टिंग के साथ इन्होंने स्टेज शोज भी करने शुरू किए. फैन्स के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की. 8 साल के करियर में सोनल मोंटीरो ऊंचाइयां छू रही हैं.
अब यंग सरोजिनी नायडू बनकर यह हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने जा रही हैं. इस रोल को अदा करने के लिए सोनल मोंटीरो काफी एक्साइटेड हैं. सोनल उम्मीद कर रही हैं कि जिस तरह उन्हें साउथ इंडस्ट्री में लोगों का प्यार मिला है. उसी तरह हिंदी सिनेमा में भी उन्हें पसंद किया जाए.
इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नजर दौड़ाएं तो रियल लाइफ में एक्ट्रेस काफी फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं. ट्रेडिशनल अवतार में तो यह बेस्ट दिखती हैं. टोन्ड फिगर को मेनटेन रखने के लिए रोज वर्कआउट करती हैं और सख्त डायट फॉलो करती हैं.