2022 में बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने काफी कमाल करके दिखाया है. इसमें द कश्मीर फाइल्स का नाम भी शामिल है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था. इसपर खूब विवाद भी हुआ.
द कश्मीर फाइल्स को लेकर इजरयली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने बड़ी बात कही थी. उन्होंने इस फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा वाला बताया है. इसपर हंगामा होने पर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने माफी मांग ली है. इस फिल्म की एहमियत डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जिंदगी में काफी बड़ी है.
द कश्मीर फाइल्स ही वो फिल्म है जिसने विवेक अग्निहोत्री को आज एक नए मुकाम पर पहुंचाया है. ये अग्निहोत्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसकी रिलीज के बाद विवेक ने एक आलीशान घर खरीदा था, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये थी.
विवेक अग्निहोत्री का नया घर मुंबई के वर्सोवा इलाके में हैं. ये घर वर्सोवा की हाई क्लास सोसाइटी के पार्थेनॉन टॉवर्स में बना है. उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग के 30वें फ्लोर पर है.
इस घर को लेने के साथ ही विवेक अग्निहोत्री, अमिताभ बच्चन के पड़ोसी भी बन गए हैं. बच्चन बिल्डिंग के 31वें फ्लोर पर बने फ्लैट के मालिक हैं. ये फ्लैट 1200 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री ने अपने इस आलीशान घर का रजिस्ट्रेशन सितंबर 2022 में करवाया था. इसके लिए उन्होंने लगभग 1.07 करोड़ रुपये दिए थे.
इस घर में प्राइवेट थिएटर से लेकर स्विमिंग पूल समेत कई चीजें हैं. तस्वीरों से साफ है कि ये घर कितना बड़ा और आलीशान है.