scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लाल रंग की साड़ी में विद्या बालन ने बिखेरा जलवा, देखें PHOTOS

विद्या बालन
  • 1/9

बॉलीवुड में विद्या बालन को ट्रेडिशनल लुक के लिए जाना जाता है. इन दिनों उनका एक साड़ी लुक खूब पसंद किया जा रहा है. विद्या के इस बनारसी साड़ी को फैशन डिजाइनर गौरंग शाह ने डिजाइन किया है.

विद्या बालन
  • 2/9

विद्या बालन अक्सर साड़ियों में ही नजर आती हैं. विद्या को अवार्ड शो और पार्टियों में अक्सर साड़ी में ही देखा जाता है और वे अपने इस ट्रेडिशनल लुक से लोगों का दिल भी जीत लेती हैं.

विद्या बालन
  • 3/9

विद्या फिल्मों में भी साड़ी में नजर आई हैं. वे पर्सनल लाइफ में साड़ियों की शौकीन हैं. उनके पास लगभग हर तरीके की साड़ियों का कलेक्शन है और वो इसे शौक से पहनती भी हैं.

Advertisement
विद्या बालन
  • 4/9

उनका इंस्टाग्राम अकाउंट खूबसूरत साड़ियों की तस्वीरों से भरा हुआ है और एक हाल ही में उन्होंने लाल साड़ी में तस्वीरें शेयर कीं जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. 

विद्या बालन
  • 5/9

डिजाइनर गौरंग शाह की डिजाइन की हुई बनारसी लाल साड़ी पर गोल्ड के तार से बूटी का काम किया गया है और साड़ी के पल्लू में एक मोटी बॉडर है जिस पर गोल्डन कढ़ाई की गई है.

विद्या बालन
  • 6/9

एक्ट्रेस अपनी लाल साड़ी को लाल रंग के ही यूनिक ब्लाउज के साथ पहनी हुई हैं. विद्या ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सोने के कंगन और  हाथी के दांत के बने फूलों के आकार के झुमकों के साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाया. 
 

विद्या बालन
  • 7/9

एक्ट्रेस ने अपने बालों को सिम्पल पोनीटेल स्टाइल में बांधा हुआ है और रेड लिपस्टिक, काजल और मस्कारा के साथ अपने मेकअप को कम से कम रखने की कोशिश की. विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर लाल रंग की साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनपर फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
 

विद्या बालन
  • 8/9

आमतौर पर लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखने वाली विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं,  जिनके साथ वे फोटोज, वीडियोज और अपने जीवन के अनुभव साझा करती रहती हैं.

विद्या बालन
  • 9/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या बालन पिछली बार फिल्म शेरनी में नजर आई थीं. विद्या की अगली फिल्म जलसा जल्द ही आने वाली है, जिसमें वे  शेफाली शाह के साथ नजर आएंगी.

फोटो क्रेडिट- @balanvidya

Advertisement
Advertisement
Advertisement