एक्टर विक्की कौशल को उनकी शानदार एक्टिंग की वजह से हर बार तारीफ मिल जाती है. वे अपने हर रोल के लिए अलग ही लेवल पर तैयारी करते हैं और उनका अंदाज सभी को हमेशा इंप्रेस कर जाता है.
अब इस बार आर्मी डे के मौके पर विक्की कौशल ने अपने तमाम फैन्स को तब हैरान कर दिया जब वे कड़ाके की ठंड में इंडो चाइना बॉर्डर चले गए. एक्टर ने वहां पर जवानों से बात भी की है और उनसे राइफल चलाना भी सीखा.
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में विक्की कौशल दनादन फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो में फायरिंग की जोरदार आवाज साफ सुनाई दे सकती है.
विक्की जिस शिद्दत से राइफल चलाना सीख रहे हैं, वो देख सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. खुद विक्की ने भी उस वीडियो को शेयर करते हुए मैसेज लिखा है.
विक्की कहते हैं- इंडो चाइना बॉर्डर पर 16000 फीट की ऊंचाई. मेरी टीम के एक सदस्य को जल्द ही कम हाइप ले जाना पड़ा क्योंकि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. ऐसी जगहों पर हमारी आर्मी तैनात रहती है. सभी को मेरा सलाम.
अब विक्की का ये मैसेज और उनका यूं फायरिंग करना सभी फैन्स को काफी उत्साहित कर रहा है. कहा जा रहा है कि विक्की अपनी किसी फिल्म की वजह से इतनी ऊंचाई पर गए थे.
वैसे वर्क फ्रंट पर विक्की फिल्म सैम मानेकशॉ में नजर आने वाले हैं. उस फिल्म में भी विक्की एक सशक्त किरदार निभाने जा रहे हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वे राइफल चलाना भी इसी वजह से सीख रहे हैं.