एक्टर वरुण धवन जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं. वो नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वरुण धवन की शादी को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट किया गया है.
उनकी शादी 24 जनवरी को होनी है. ये शादी अलीबाग में सम्पन्न होगी. खबरें हैं कि आज से यानी 22 जनवरी से उनकी शादी का सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि वरुण ने अपनी शादी के लिए The Mansion House फाइनल किया है.
इसी बीच ऐसी खबरें भी हैं कि शाहरुख खान ने भी वरुण की शादी के फंक्शन्स के लिए अपना अलीबाग वाला बंगला ओपन किया है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज शाहरुख खान के बंगले और परिवार द्वारा बुक किए गए द मेन्शन हाउस में होगी.
ये दोनों ही मांडवा जेटी के करीब स्थित बताए जा रहे हैं. खैर अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसके अलावा ये भी खबर है कि दोनों हनीमून के लिए तुर्की जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बता दें कि वरुण की शादी के लिए फैमिली वाले अलीबाग पहुंच गए हैं. नताशा दलाल और फैमिली की मुंबई से रवाना होते हुए की फोटोज भी सामने आई थीं.
मालूम हो कि वरुण धवन की शादी काफी प्राइवेट सेरेमनी में होने वाली है. शादी में कोरोना के खतरे को देखते हुए सारे प्रीकॉश्न्स लिए जा रहे हैं.