एक्ट्रेस कंगना रनौत जिस अंदाज में सोशल मीडिया पर यूजर्स और सेलेब्स संग अन्य पर निशाना साधती हैं, उसे देखते हुए कम ही लोग उनसे पंगा लेना चाहते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में ये जग जाहिर हो चुका है कि कंगना रनौत किसी को भी और कही पर भी मुंहतोड़ जवाब दे सकती हैं.
अब कंगना के इसी अंदाज से कुछ लोग इतने ज्यादा परेशान हैं कि उन्हें एक्ट्रेस से बचने वाली वैक्सीन चाहिए. वे सवाल पूछ रहे हैं कि कंगना से बचने वाली वैक्सीन कौन बना रहा है?
Who's making a vaccine to protect us from Kangana Ranaut?
— Samira Sood (@samirasood) February 5, 2021
यूजर्स के इन सवालों का जवाब सिंगर सोना मोहपात्रा को मिल गया है. सोना ने सोशल मीडिया पर इसका स्पष्ट जवाब दे दिया है जिसे जान कई लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
सोना की नजरों में कंगना रनौत से बचने वाली वैक्सीन तो कंगना रनौत ही ईजाद कर सकती हैं. इस बारे में बताते हुए सोना कहती हैं- मुझे जवाब मिल गया है. खुद कंगना ही कर सकती हैं.
I finally found the answer @samirasood ; Kangana herself. Cus only she is competent enough to make such a vaccine. She is the question. She is the answer. (Entertaining myself 🎶) https://t.co/5j1jlhX9cX
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) February 6, 2021
आगे कहती हैं- कंगना रनौत से बचने वाली वैक्सीन सिर्फ कंगना ही बना पाएंगी. उनमें ही इतनी क्षमता है. सवाल भी वहीं हैं और उसका जवाब भी वहीं हैं. सोना का ये जवाब वायरल हो गया है.
जैसे कंगना रनौत सभी पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ती हैं, ऐसे ही सोना मोहपात्रा भी सोशल मीडिया पर ट्वीट के बाण छोड़ती रहती हैं. उनका अंदाज भी सभी को खूब एंटरटेन करता है.