कहते हैं जब दो टूटे हुए दिल मिलते हैं तो प्यार की एक नई दास्तां लिखते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के साथ भी हुआ. वरुण और दिव्या अपने एक्स पार्टनर्स की वजह से एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों ने एक दूसरे को उस वक्त संभाला था, जब दोनों के ही दिल बुरी तरह टूट चुके थे.
दिव्या अग्रवाल को उनके बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा ने छोड़ दिया था, जबकि वरुण की गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा सूनावाला भी उन्हें छोड़कर चली गई थीं और इस तरह एक दूसरे का सहारा बनते हुए वरुण और दिव्या एक दूसरे के करीब आ गए थे.
वरुण और दिव्या ने साल 2018 में MTV के शो एस ऑफ स्पेस में साथ में एंट्री की थी. शो में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और वहां दोनों ने एक दूसरे से प्रॉमिस था किया कि वो लोग कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे. वरुण ने पब्लिकली दिव्या के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था कि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड से प्यार करते हैं.
शो में दिव्या को पहले लगा था कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट है. लेकिन बाद में उन्होंने भी वरुण को कमिटमेंट दे दी थी और इस तरह एक रियलिटी शो से दोनों की डेटिंग लाइफ की शुरुआत हुई.
दिव्या एस ऑफ स्पेस शो की विनर बनी थीं, जबकि वरुण सेकेंड रनरअप थे. शो के बाद दोनों का प्यार खूब परवान चढ़ा. शूट्स से लेकर वेकेशन तक, दिव्या और वरुण हर जगह एक साथ नजर आते थे.
दिव्या और वरुण हर मुश्किल समय में हमेशा एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहते थे. दिव्या अग्रवाल जब बिग बॉस ओटीटी के घर में थीं, तब उनपर लगे हर इल्जाम का वरुण ने बेबाकी से जवाब दिया और उन्हें पूरी तरह से डिफेंड किया.
साल 2019 से दिव्या और वरुण ने एक साथ लिव इन में रहना शुरू कर दिया था. खास बात ये है कि दोनों की फैमिलीज भी उनके रिश्ते से काफी खुश थीं. एक दूसरे के साथ त्योहारों का जश्न मनाने से लेकर एक दूसरे की फैमिली का ख्याल रखने तक वरुण और दिव्या हमेशा सच्चे पार्टनर्स की तरह एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे.
कुछ समय पहले तक दिव्या और वरुण की शादी की खबरें भी चर्चा में थीं. फैंस दोनों की वेडिंग डेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन हैरानी तब हुई जब शादी की जगह कपल ने अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करके सबके होश उड़ा दिए.
दिव्या और वरुण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. फैंस के लिए ये खबर बेहद शॉकिंग और दंग करने वाली है. फैंस के फेवरेट कपल वरुण और दिव्या क्यों एक दूसरे से अलग हुए इस सवाल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. दोनों के रिश्ते में आई खटास की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों के बेक्रअप की खबर से फैंस काफी उदास हैं.
(Photo Credit- Divya Aggarwal Instagram)