scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऋतिक संग एक्स वाइफ ने मनाया क्रिसमस, गर्लफ्रेंड सबा संग दिया पोज, बेटों की दिखी मस्ती

ऋतिक रोशन
  • 1/9

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार देश-विदेश में धूमधाम से मनाया गया. हॉलिडे सीजन चल रहा है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी पार्टी के मूड में हैं. ऋतिक रोशन के घर पहले से ही जश्न का माहौल बना हुआ था. इस बीच उन्होंने एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके परिवार के साथ क्रिसमस भी मनाया.

All Photos: Instagram/@farahkhanali

ऋतिक रोशन
  • 2/9

सुजैन की बहन फराह खान अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सेलिब्रेशन की ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें ऋतिक रोशन, सुजैन, उनके दोनों बच्चों रिहान और रिदान के अलावा ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ भी देखा जा सकता है.

ऋतिक रोशन
  • 3/9

इस क्रिसमस सेलिब्रेशन में सुजैन खान का पूरा परिवार था. यहां उनके पिता संजय खान, बहन फराह खान अली, सिमोन अरोड़ा, भाई जायद खान और कजिन फरदीन खान भी थे.

Advertisement
ऋतिक रोशन
  • 4/9

ऋतिक को जायद और फरदीन के साथ पोज करते देखा गया. तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने व्हाइट पोलो शर्ट के साथ ब्राउन पैंट और गरे ब्लेजर पहना था. वहीं फरदीन ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में थे. तो जायद का अंदाज भी निराला था. उनका ब्लेजर काफी फंकी था.

ऋतिक रोशन
  • 5/9

फोटोज को देखकर लग रहा है कि सुजैन की बहन फराह खान अली ने इस पार्टी में सबसे ज्यादा मजे किए. उन्होंने सभी मेहमानों के साथ फोटोज खिंचवाएं. इस सभी तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यहां उन्हें अपने भांजों रिहान और रिदान संग भी देखा जा सकता है.

ऋतिक रोशन
  • 6/9

फरदीन खान को काफी दिनों बाद कैमरा के सामने देखा गया. ब्लैक टी-शर्ट और पैंट के साथ व्हाइट ब्लेजर में वो बहुत हैंडसम लग रहे थे. हालांकि उनके उलझे बाल काफी फनी थे. 

ऋतिक रोशन
  • 7/9

सुजैन संग उनकी दोनों बहनों फराह और सिमोन की जुगलबंदी भी दिखाई दी. सभी के लिए बीते कुछ महीने मुश्किल रहे हैं. हाल ही में सुजैन ने अपनी मां जरीन खान को खोया था. ये उनके परिवार के लिए काफी नाजुक वक्त था.

ऋतिक रोशन
  • 8/9

हाल ही में ऋतिक रोशन के कजिन और म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन की शादी हुई है. इस शादी में ऋतिक के साथ उनके दोनों बेटे दमदार डांस करते नजर आए थे. ईशान की शादी सुजैन खान भी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं.

ऋतिक रोशन
  • 9/9

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक साल 2014 में हुआ था. दोनों के दो बेटे हैं. अलग होने के बाद भी दोनों अपने बेटों की परवरिश साथ कर रहे हैं. उनकी दोस्ती भी कायम है. सुजैन अब अर्सलान गोनी संग रिश्ते में हैं. तो वहीं ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement