हिंदी सिनेमा का साउथ के सिनेमा से रिश्ता पुराना रहा है. साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने से लेकर साउथ के बड़े-छोटे एक्टर्स के बॉलीवुड में हाथ आजमाने तक काफी कुछ हमने फिल्म इंडस्ट्री में होते देखा है. आज हम बात कर रहे हैं कुछ बेहतरीन साउथ स्टार्स के बारे में, जिन्होंने बॉलीवुड में भी धमाल मचाया. साथ ही बता रहे हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जो आने वाले समय में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं.
आर माधवन - एक्टर आर माधवन हमेशा से बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म रहना है तेरे दिल में से की थी. इसके बाद 3 इडियट्स, साला खड़ूस संग अन्य फिल्मों में उन्होंने कमाल करके दिखाया. हालांकि माधवन के एक्टिंग करियर की शुरुआत मणि रत्नम के टीवी शो से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में नाम कमाया था. साउथ के साथ-साथ माधवन का जादू बॉलीवुड में भी फैला हुआ है.
रजनीकांत - रजनी सर ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. उन्होंने बॉलीवुड में गिरफ्तार, चालबाज, हम, बुलंदी और अंधा कानून संग कई फिल्मों में काम किया. हालांकि रजनीकांत को अपनी तमिल फिल्में ज्यादा रास आती हैं. उनके फैंस की बात करें तो उन्हें रजनीकांत को बड़े पर्दे पर देखने से मतलब है, भाषा चाहे जो भी हो.
कमल हासन - कमल हासन ने अपने करियर में हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू सिनेमा में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने एक दूजे के लिए, सदमा, सागर और चाची 420 जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. अपने 6 दशक से चले आ रहे फिल्म करियर में कमल ने 4 नेशनल अवॉर्ड्स और 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. वह एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर, स्क्रीन राइटर, डांसर और लिरिसिस्ट हैं. साथ ही अब वह राजनेता भी बन चुके हैं.
प्रभास - डायरेक्टर एसएस राजमौली ने हम सभी को प्रभास दिए हैं, जिनकी हिंदी ऑडियंस शुक्रगुजार है. बाहुबली फ्रैंचाइजी में नजर आए प्रभास लम्बे समय से साउथ सिनेमा का हिस्सा रहे हैं. हालांकि बाहुबली की वजह से हिंदी फिल्मों के दर्शकों से उनकी पहचान हुई, जिसके बाद उन्होंने साहो नाम की फिल्म से अपना अपना जलवा दिखाया. जल्द ही प्रभास, दीपिका पादुकोण संग फिल्म करते नजर आएंगे.
धनुष - कोलावेरी डी गाना गाकर सभी का दिल जीत लेने वाले धनुष के एक्टिंग टैलेंट के साथ कायल है. साउथ सिनेमा का चमकता सितारा रहे धनुष ने फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन संग फिल्म शमिताभ में कमाल किया. आने वाले समय में धनुष, अक्षय कुमार और सारा अली खान संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगे.
प्रकाश राज - प्रकाश राज साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक के बेस्ट विलेन्स में गिने जाते हैं. बॉलीवुड में उन्होंने खाकी, वॉन्टेड, सिंघम, बुड्ढा होगा तेरा बाप और दबंग 2 जैसी फिल्मों में कमाल करके दिखाया है.
राणा दग्गुबाती - राणा ने बॉलीवुड में फिल्म दम मारो दम से डेब्यू किया था. हालांकि पहचान उन्हें भी बाहुबली से ही मिली थी. राणा भी साउथ से बॉलीवुड में आने वाले पॉपुलर एक्टर हैं, जो अब प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म बेबी और ये जवानी है दीवानी में भी काम किया था. राणा साउथ इंडस्ट्री के नामी सितारे और प्रोडक्शन कंपनी के सह-मालिक हैं.
प्रभु देवा - प्रभु का सफर साउथ से बॉलीवुड तक बहुत लम्बा रहा है. वह बतौर कोरियोग्राफर इंडस्ट्री में आए थे, इसके बाद उन्होंने एक्टर, डांसर और डायरेक्टर का काम भी संभाला. पिछले कई दशकों से प्रभु देवा साउथ और हिंदी सिनेमा के एक्टर्स को अपनी धुन पर नचा रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड में वॉन्टेड और राउडी राठौड़ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं. सलमान खान की अगली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का निर्देशन भी प्रभु देवा की कर रहे हैं.
विजय सेतुपति - खबर है कि साउथ सुपर स्टार विजय सेतुपति एक्ट्रेस कटरीना कैफ संग स्क्रिन शेयर करने जा रहे हैं. वो श्रीराम राघवन की फिल्म में नजर आएंगे. खबरें हैं कि ये फिल्म 90 मिनट की होगी और इसमें कोई इंटरवेल नहीं होगा. ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फॉर्मेट से इंस्पायर होगी और मेकर्स फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2021 से शुरू करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसे ही लिखी गई है जो बिना इंटरवेल वाले फॉर्मेट को जस्टिफाई करे.