scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मिर्जापुर के अलावा इन फिल्मों और वेब सीरीज में तहलका मचा चुकी हैं 'गोलू'

श्वेता त्रिपाठी
  • 1/7

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में गोलू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी की खूब तारीफ हो रही है. गोलू इस बार गुड्डू भैया संग मिलकर कालीन भैया से बदला लेने आई है. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी श्वेता त्रिपाठी ने कई बढ़िया किरदार निभाए हुए हैं? आइए हम बताएं.
 

श्वेता त्रिपाठी का नाम इंडस्ट्री की सबसे बढ़िया एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. बहुत कम ही ऐसे रोल्स हैं, जिन्हें श्वेता ना कर पाए. मिर्जापुर 2 की बात की जाए तो श्वेता त्रिपाठी ने गोलू गुप्ता का किरदार निभाकर फैन्स के दिल जीत लिए हैं. 

श्वेता त्रिपाठी
  • 2/7

फिल्म मसान में श्वेता त्रिपाठी ने शालू गुप्ता का रोल निभाया था. शालू गुप्ता के किरदार के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी और खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं श्वेता ने अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड भी जीता था.

श्वेता त्रिपाठी
  • 3/7

फिल्म हरामखोर में श्वेता त्रिपाठी का काम एकदम हटके था. इस फिल्म में श्वेता ने संध्या नाम की स्कूल की बच्ची का किरदार निभाया था, जो अपने टीचर के प्यार में पड़ जाती है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके साथ थे. दोनों के काम के चर्चे खूब हुए थे. 

Advertisement
श्वेता त्रिपाठी
  • 4/7

जोया अख्तर की वेब सीरीज मेड इन हेवन के एपिसोड में श्वेता त्रिपाठी ने काम किया था. इस एपिसोड में श्वेता त्रिपाठी एक ऐसी दुल्हन बनी थीं जो ससुराल की दहेज की मांग के चलते अपनी शादी तोड़ देती है और मंडप से चली जाती है. श्वेता का ये किरदार काफी बढ़िया था और उनकी परफॉरमेंस को भी पसंद किया गया था.

श्वेता त्रिपाठी
  • 5/7

नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म कार्गो में श्वेता त्रिपाठी ने युविश्खा शेखर का किरदार निभाया है. ये फिल्म इंसान की मृत्यु के बाद होने वाले उसके दूसरे जन्म से पहले की चीजों ने बारे में है. फिल्म में उनके श्वेता संग विक्रांत मैसी ने काम किया है. इस फिल्म में भी श्वेता और विक्रांत दोनों ने बहुत बढ़िया काम किया है.

 

श्वेता त्रिपाठी
  • 6/7

आयुष्मान खुराना की बाला और सनी सिंह निज्जर की उजड़ा चमन से पहले बाल झड़ने को लेकर श्वेता त्रिपाठी की फिल्म गों केश आई थी. इस फिल्म में श्वेता ने एनाक्षी नाम की ऐसी लड़की की भूमिका निभायी थी जो बाल झड़ने की समस्या से परेशान है. इस फिल्म को ज्यादा सफलता तो नहीं मिली लेकिन इसमें एक्ट्रेस के काम के चर्चे खूब हुए थे. 

श्वेता त्रिपाठी
  • 7/7

श्वेता ने द गोन गर्ल नाम की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से भी सभी का दिल जीता था. वूट की इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी ने अमारा गुजराल का किरदार निभाया था. ये स्टोरी कोरोना वायरस और एक लड़के की मौत की मिस्ट्री के बारे में थी, जिसे श्वेता ने लॉकडाउन के बीच घर शूट किया था. 

Advertisement
Advertisement