scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड में कायम बिहार के इन एक्टर्स का जलवा, मनोज बाजपेयी-पंकज त्रिपाठी का नाम शामिल

पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी
  • 1/7

मुंबई लोगों के लिए सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि सपनों की दुनिया है जहां हजारों की तादाद में लोग कुछ बड़ा बनने का सपना लेकर आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से सितारे ऐसे हैं जो बिहार से संबंध रखते हैं. बिहार से संबंध रखने वाले इन सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त अभिनय के साथ साथ सफल फिल्मों के निर्देशन और निर्माण का भी तोहफा दिया है. 

इम्तियाज अली
  • 2/7

इम्तियाज अली ने बॉलीवुड को ढेरों रोमांटिक फिल्में दी हैं. 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बनाने वाले इम्तियाज अली को उनके बिल्कुल हटके लेवल की प्रेम कहानी के लिए पसंद किया जाता है. इम्तियाज जमशेदपुर में जन्में हैं.

पंकज त्रिपाठी
  • 3/7

पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी दमदार अभिनय से फैन्स का दिल जीता है. फिल्मों में सपोर्टिंग और खलनायक के किरदार में पंकज त्रिपाछी खूब पसंद किए जाते हैं.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा
  • 4/7

बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा आज बॉलीवुड में जाना माना नाम है. केवल एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी यह अपना हाथ आजमाया. पटना में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में की हैं और हर तरह के रोल में खुद को खरा साबित किया है. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/7

इस दुनिया को अलविदा कह चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी बिहार के थे. शाहरुख खान को प्रेरणा मानकर वैसी ही सफलता हासिल करने की इच्छा रखने वाले सुशांत ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक कड़ी मेहनत से सफलता पाई थी और लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित किया था.

मनोज बाजपेयी
  • 6/7

मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के चंपारण में हुआ था. मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पर्दे पर निगेटिव किरदार हो, खलनायक का या सिर्फ सपोर्टिंग हर किरदार में मनोज बाजपेयी दिल जीत लेते हैं. 17 साल की उम्र में मनोज ने थिएटर करना शुरू किया था और आज देखिए यह कहां हैं. 

पंकज त्रिपाठी
  • 7/7

(फोटो क्रेडिट- सभी फोटोज सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement